Samachar Nama
×

स्वतंत्रता दिवस विशेष: आज के जमाने के देशभक्ति पर आधारित बॉलीवुड सॉन्ग

हमारा देश अंग्रेजों का गुलाम हुआ करता था। देश के गुलामी से आजाद कराने के लिए देश के कई लोगों, सेना और स्वतंत्रता सेनानियों ने कितना संघर्ष किया है ये शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता है। अगर आज हम अपने घरों में सुरक्षित बैठे हैं तो इसका पूरा श्रेय हमारे भारतीय जवान को
स्वतंत्रता दिवस विशेष: आज के जमाने के देशभक्ति पर आधारित बॉलीवुड सॉन्ग

हमारा देश अंग्रेजों का गुलाम हुआ करता था। देश के गुलामी से आजाद कराने के लिए देश के कई लोगों, सेना और स्वतंत्रता सेनानियों ने कितना संघर्ष किया है ये शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता है। अगर आज हम अपने घरों में सुरक्षित बैठे हैं तो इसका पूरा श्रेय हमारे भारतीय जवान को जाता है। 15 अगस्त 1947 ही वो तारीख है जब भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी। आज देश के आजाद हुए 74 साल हो गए है। जिसे पूरा देश पूरे हर्षोउल्लास के साथ मना रहा है। इस खास के मौके पर हम आपके लिए बॉलीवुड के कई चुनिंदा गाने लेकर आए है जो आपके इस उल्लास में रंग भरने का काम करेंगे। वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री ने देश और देश के वीर जवानों के नाम पर कई सारे गाने बनाए है। लेकिन एक साथ सभी गाने को शामिल करना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे में कुछ गानों की लिस्ट आपके लिए लेकर आए है।

तेरी मिट्टी
तेरी मिट्टी आज के दौर का नया गाना है जिसे सुनने के बाद आपमे देशभक्ति भावना जाग जाएगी और देश के लिए कुछ करने का जज्बा जगने लगेगा। फिल्म केसरी का ये गाना है। ये फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

ऐ वतन वतन मेरें आजाद रहे तू
फिल्म राजी का ये गाना भी काफी भावुक है। राजी के इस गाने को अभिनेत्री आलिया भट्ट पर फिल्माया गया था।

वंदे मातरम
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ABCD 2 का गाना वंदे मारतम काफी मशहूर है। यह गाना आज के युवाओं में अधिक लोकप्रिय है।

रंग दे बसंती
रंग दे बसंती फिल्म का टाइटल सॉन्ग भी बेहद शानदार है। इस गाने को आमिर खान और उनके दोस्तों पर फिल्माया गया हैं।

कौशंबी
बॉलीवुड के अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु: द पोखरण स्टोरी का गाना कौशंबी शानदार है।

मां तुझे सलाम
फिल्म मां तुझे सलाम का टाइटल ट्रैक भी काफी लोकप्रिय है। जिसमे सनी देओल मुख्य किरदार में नजर आए है।

Independence Day 2020 ओटीटी पर रिलीज होने वाली ये बॉलीवुड की शानदार फिल्में

जब सेनाओं पर आधारित इन फिल्मों में हो गई बड़ी गलती

जिया की मां ने की सुशांत केस में CBI जांच की मांग, कहा राजनीतिक दबाव के कारण सच नहीं आ रहा सामने

Share this story