Samachar Nama
×

जब सेनाओं पर आधारित इन फिल्मों में हो गई बड़ी गलती

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्मों का निर्माण किया गया है जिसमे भारतीय सेनाओं के गौरव गाथा और बहादुरी का प्रमाण मिलता है। कैसे देश के जवान देश की हिफाजत के लिए अपने आपको कुर्बान करने में जरा भी गुरेज नहीं करते है। लेकिन कई बार भारतीय सेना और देश के जवानों पर बनी कुछ
जब सेनाओं पर आधारित इन फिल्मों में हो गई बड़ी गलती

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्मों का निर्माण किया गया है जिसमे भारतीय सेनाओं के गौरव गाथा और बहादुरी का प्रमाण मिलता है। कैसे देश के जवान देश की हिफाजत के लिए अपने आपको कुर्बान करने में जरा भी गुरेज नहीं करते है। लेकिन कई बार भारतीय सेना और देश के जवानों पर बनी कुछ फिल्मों में मेकर्स और डायरेक्टर से चूक भी हुई है। आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में –जब सेनाओं पर आधारित इन फिल्मों में हो गई बड़ी गलती

गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल
गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल फिल्म इन दिनों विवादों में चल रही है। हाल ही में भारतीय वायु सेना ने सेंसर बोर्ड को एक लेटर खिलकर फिल्म के सीन पर आपत्ति जताई है जिसमे ट्रेनिंग के दौरान लड़का और लड़की में भेदभाव दिखाया जाता है। जबकि आईएएफ का कहना है कि ऐसा हमारे यहां नहीं होता है।जब सेनाओं पर आधारित इन फिल्मों में हो गई बड़ी गलती

सैम मानेकशॉ
बॉलीवुड के अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म सैम मानेकशॉ एक बायोपिक फिल्म है। जिसमे विक्की ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है। इस फिल्म में मेकर्स ने सैम मानेकशॉ की यूनिफार्म को लेकर गलती हुई है। रिटायर्ड आफिसर जनरल सैय्यद अता हसनैन के अनुसार अभिनेता ने फिल्म में गलत कलर के बैज पनहे हुए है जबकि सैम मानेकशॉ एक गोरखा थे उन्होंने हमेशा काले रंग के बैज पहने है जबकि अभिनेता ने पीतल रंग के बैच नहें है।जब सेनाओं पर आधारित इन फिल्मों में हो गई बड़ी गलती

रूस्मत
बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म में भी उनकी यूनिफार्म को गलत बताया गया था। फिल्म में अभिनेता ने बार कर्ल उल्टे पहने हुए थे। इसके अलावा फिल्म में उनके किरदार की मूंछ थी जबकि मूंछ रखने की इजाजत साल 1971 के बाद मिली थी।जब सेनाओं पर आधारित इन फिल्मों में हो गई बड़ी गलती

जब तक है जान
शाहरूख खान की फिल्म जब तक है जान में भी उनके आर्मी यूनिफार्म को लेकर काफी विवाद हुआ था। इसक अलावा और भी कर्ठ ऐसी फिल्में है जिसमे आर्मी यूनिफार्म या आर्मी इमेज को लेकर विवाद हो चुका है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बड़े बजट की होगी सलमान खान की फिल्म टाइगर 3, जल्द शुरू होगी शूटिंग

एक बार फिर सोनू सूद ने दिखाई दरियादिली, छात्र की रिक्वेस्ट पर करेंगे ये काम

इस विदेशी फिल्म का हिंदी रीमेक बना सकते हैं मुल्क डायरेक्टर अनुभव सिन्हा

Share this story