Samachar Nama
×

IPL 2020 में इस महासंकट से कैसे उबर पाएगी केकेआर, CSK से है भिड़ंत

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में केकेआर की खराब शुरुआत रही थी । टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से ही दिनेश कार्तिक ने कप्तानी से हटने का फैसला लिया । इसके बाद फ्रेंचाइजी ने बड़ा फैसले लेते हुए विश्व विजेता कप्तान और इंग्लैंड के खिलाड़ी इयोन मॉर्गन को कप्तानी सौंपी । IPL 2020:ऐसे KKR
IPL 2020 में इस महासंकट से  कैसे उबर पाएगी केकेआर, CSK  से  है भिड़ंत

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में केकेआर की खराब शुरुआत रही थी । टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से ही दिनेश कार्तिक ने कप्तानी से हटने का फैसला लिया । इसके बाद फ्रेंचाइजी ने बड़ा फैसले लेते हुए विश्व विजेता कप्तान और इंग्लैंड के खिलाड़ी इयोन मॉर्गन को कप्तानी सौंपी ।

IPL 2020:ऐसे KKR का खेल खराब कर सकती है CSK, कप्तान मॉर्गन की बढ़ी टेंशन

IPL 2020 में इस महासंकट से  कैसे उबर पाएगी केकेआर, CSK  से  है भिड़ंत मॉर्गन को कप्तान बनाए जाने के बावजूद भी केकेआर का सफर इस सीजन में उतार चढ़ाव वाला रहा है और अब टीम पर प्लेऑफ से बाहर होने का महासंकट मंडरा रहा है। केकेआर ने अब तक लीग में 12 मैच खेले हैं जिनमें से 6 जीत दर्ज करके और 12 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। केकेआर के अब सिर्फ दो ही मैच बचे हैं जिनमें वह जीत दर्ज करती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और तब उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना होगी।

IPL के इतिहास में सबसे कम उम्र में 100 विकेट लेने वाले ये हैं पांच गेंदबाज

IPL 2020 में इस महासंकट से  कैसे उबर पाएगी केकेआर, CSK  से  है भिड़ंत केकेआर को अपने बचे हुए मैचों में पहले चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ंना है, वहीं दूसरे मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स टीम से आमना -सामना होगा। अब देखने वाली बात यह रहती है कि कप्तान इयोन मॉर्गन अपनी टीम को इस संकट से कैसा उबार पाते हैं।आईपीएल के इतिहास में केकेआर ने दो खिताब अपने नाम किया है। लेकिन फिलहाल उसे लंबे वक्त से ट्रॉफी की दरकार है।

IPL Playoff: 16 अंक अर्जित करने वाली टीम की जगह भी पक्की नहीं, जानिए प्लेऑफ का समीकरण IPL 2020 में इस महासंकट से  कैसे उबर पाएगी केकेआर, CSK  से  है भिड़ंत मौजूदा सीजन में केकेआर चुनौतियां प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर इसलिए बड़ी हुई हैं क्योंकि बाकी टीमें भी इसकी दावेदार है।आईपीएल 13 वें सीजन में प्लेऑफ की रेस से सिर्फ चेन्नई सुपरकिंग्स ही बाहर हुई है और बाकी सात टीमें भी जंग कर रही हैं। केकेआर की 16 अंक अर्जित करने के बाद प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी इस बात पर मुहर नहीं लगाई जा सकती है।IPL 2020 में इस महासंकट से  कैसे उबर पाएगी केकेआर, CSK  से  है भिड़ंत

Share this story