Samachar Nama
×

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव, आर्मी अस्पताल में कराए गए भर्ती

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि वह किसी और जांच के लिए अस्पताल गए थे। जहां पर उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। इसके बाद कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव होना पाया गया है।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव, आर्मी अस्पताल में कराए गए भर्ती

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि वह किसी और जांच के लिए अस्पताल गए थे। जहां पर उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। इसके बाद कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव होना पाया गया है। प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर लिखा है कि पिछले एक हफ्ते में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं। उनसे मैं अपील करता हूं कि वो सभी कोरोना टेस्ट कराएं। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर क्वारेंटाइन हो जाएं।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव, आर्मी अस्पताल में कराए गए भर्ती

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से पहले कोरोना महामारी की चपेट में गृहमंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और मध्य प्रदश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेता आ चुके हैं। प्रणब मुखर्जी 84 साल की उम्र के हैं। वो रूटीन जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि प्रणब मुखर्जी के कोरोना संक्रमित आने के बाद दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव, आर्मी अस्पताल में कराए गए भर्ती

कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रणब मुखर्जी साल 2012 से 2017 के बची भारत के राष्ट्रपति रह चुके हैं। इसके बाद साल 2019 में केंद्र सरकार ने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया था। गौरतलब है कि देश में अब तक 22 लाख 15 हजार 74 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 44 हजार 386 लोगों की इस घातक महामारी से मौत हो गई है। जबकि 15 लाख 35 हजार लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

Read More….
प्रोजेक्ट चीता: LAC पर तैनात हेरोन ड्रोन्स बनेंगे और घातक, मिसाइल और बम से होंगे लैस
Rajasthan: गहलोत गुट की मांग, पायलट खेमे के बागी विधायकों पर हो कार्रवाई

Share this story