पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Team India को बताया एशिया की बेस्ट टीम , तारीफ में कही बड़ी बात
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों चर्चा में है, क्योंकि हाल ही में उसने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में मात दी । टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के तहत 3-1 से मात देकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। टीम इंडिया इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज के तहत मात देकर आई थी।
फरवरी माह के बेस्ट क्रिकेटर चुने गए Ashwin, इस दिग्गज को पछाड़कर जीता अवॉर्ड
शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम लगातार सुर्खियां बटोर रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की है। यही नहीं कनेरिया ने भारत को एशिया की बेस्ट टीम भी करार दिया। कनेरिया ने ट्विटर के जरिए अपनी बात रखते हुए कहा कि , विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने और सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई।
Ind vs Eng: हार के बाद जो रूट के बचाव में उतारा यह दिग्गज ,जानें क्या कहा
कनेरिया ने साथ ही कहा कि क्वालिफाई के लिए एशिया की बेस्ट टीम अच्छी हकदार थी । टीम इंडिया की गोल्डन युवा पीढ़ी का उदय। गौरतलब हो कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार अंदाज में टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया । सीरीज के पहले मैच के तहत भारत को 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा था
Road Safety World Series 2021 : श्रीलंका लीजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को दी 9 विकेट से मात
पर इसके बाद विराट सेना ने सीरीज में वापसी करते हुए आखिरी तीन मैच जीतकर अपना दबदबा कायम किया। टेस्ट सीरीज में भारत के स्पिनरों का दबदबा देखने को मिला। टेस्ट सीरीज के तहत सबसे ज्यादा 32 विकेट आर अश्विन ने चटकाए, तो वहीं अक्षर पटेल के खाते में भी 27 विकेट आए। दूसरी ओर इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे पूरी सीरीज में ही बेबस नजर आए।
Congratulations team India for Wining the series and qualifying in WTC finals and Asia best team to Qualified well deserved.
The Rise of Team India’s Golden Young Generation.— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) March 6, 2021

