Samachar Nama
×

IPL में भी रहा है फिक्सिंग का साया, इन खिलाड़ियों का हो चुका है करियर बर्बाद

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल भी फिक्सिंग के लिए बदनाम रहा है । साल 2013 में फिक्सिंग का बड़ा कांड लीग में हुआ था जिसमें कई खिलाड़ी फंसे थे और उनका पूरा करियर बर्बाद हो गया था। हम में आईपीएल के इतिहास में फिक्सिंग के तहत फंसकर करियर बर्बाद होने वाले खिलाड़ियों को जिक्र कर रहे
IPL  में  भी रहा है फिक्सिंग का साया, इन खिलाड़ियों का हो चुका है करियर  बर्बाद

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल भी फिक्सिंग के लिए बदनाम रहा है । साल 2013 में फिक्सिंग का बड़ा कांड लीग में हुआ था जिसमें कई खिलाड़ी फंसे थे और उनका पूरा करियर बर्बाद हो गया था। हम में आईपीएल के इतिहास में फिक्सिंग के तहत फंसकर करियर बर्बाद होने वाले खिलाड़ियों को जिक्र कर रहे हैं।

IPL 2020: Delhi capitals के खिलाड़ी का दावा, UAE की पिचों पर हर टीम के सामने होगी ये मुश्किल

IPL  में  भी रहा है फिक्सिंग का साया, इन खिलाड़ियों का हो चुका है करियर  बर्बाद

एस श्रीसंत – साल 2013 में जब आईपीएल के तहत स्पॉट फिक्सिंग का मामला उजागर हुआ था तो उसमें फंसने वाले खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का रहा। श्रीसंत राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे । फिक्सिंग में फंसने के बाद श्रीसंत का करियर बर्बाद हो गया, हालांकि अब कोर्ट ने इस मामले में उन्हें राहत दी है और उन पर खेलने को लेकर लगाया बैन भी खत्म कर दिया गया है, लेकिन सवाल है  कि क्या उनकी वापसी होगी यह नहीं।

IPL 2020 को लेकर एक्शन में दिखे BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly, शारजाह स्टेडियम का किया दौरा

IPL  में  भी रहा है फिक्सिंग का साया, इन खिलाड़ियों का हो चुका है करियर  बर्बाद

अजित चंदिला – श्रीसंत के साथ ही अजित चदिंला भी स्पॉट फिक्सिंग मामले के तहत फंसे थे। अजित चंदेला ने हैदराबाद के खिलाफ फिक्सिंग की थी और 1.5 मिलियन लिए थे। अजित चंदेला पर भी अजीवन प्रतिबंध लगा है।

IPL 2020 में के Suresh Raina ना खेलने से Virat Kohli को होगा फायदा, कायम रहेगा ये बड़ा रिकॉर्ड

IPL  में  भी रहा है फिक्सिंग का साया, इन खिलाड़ियों का हो चुका है करियर  बर्बाद

अंकित चव्हाण- श्रीसंत, अजित चंदेला के अलावा अंकित चव्हाण भी फिक्सिंग के तहत लिप्तता पाई गई थी। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ फिक्सिंग की थी। उनको 6 मिलियन का ऑफर मिला था और उन्होंने मुकाबले के दौरान ओवर में ज्यादा रन दिए थे। अंकित का भी फिक्सिंग में फंसने के बाद करियर बर्बाद हो गया था।

IPL  में  भी रहा है फिक्सिंग का साया, इन खिलाड़ियों का हो चुका है करियर  बर्बाद

बता  दें  कि इन  खिलाड़ियों के अलावा   फिक्सिंग मामले  के चलते   राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीम को दो  साल के लिए बैन होना पड़ा था। आईपीएल में अब भी   फिक्सिंग साया   कायम है और इसलिए  बीसीसीआई   खिलाड़ियों पर कड़ी निगरानी रखती है।

Share this story