Samachar Nama
×

IPL 2020: Delhi capitals के खिलाड़ी का दावा, UAE की पिचों पर हर टीम के सामने होगी ये मुश्किल

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना महामारी की वजह से इस बार आईपीएल का आयोजन भारत से बाहर यूएई में होने जा रहा है। लीग के आगाज से पहले खिलाड़ियों को अलग- अलग समस्या नजर आने लगी हैं। हाल ही दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ने भी आईपीएल को लेकर बात की है। IPL 2020 को लेकर
IPL 2020: Delhi capitals के खिलाड़ी का दावा, UAE की पिचों पर हर टीम के सामने होगी ये मुश्किल

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना महामारी की वजह से इस बार आईपीएल का आयोजन भारत से बाहर यूएई में होने जा रहा है। लीग के आगाज से पहले खिलाड़ियों को अलग- अलग समस्या नजर आने लगी हैं। हाल ही दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ने भी आईपीएल को लेकर बात की है।

IPL 2020 को लेकर एक्शन में दिखे BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly, शारजाह स्टेडियम का किया दौरा

IPL 2020: Delhi capitals के खिलाड़ी का दावा, UAE की पिचों पर हर टीम के सामने होगी ये मुश्किल

उनका मानना है कि तटस्थ स्थलों पर खेलने से टीम को घरेलू मैदानों का फायदा नहीं मिलेगा।बता दें कि आईपीएल के 13 वें सीजन के मैच में यूएई में तीन स्थानों पर होने वाले हैं।यूएई में खेलने को लेकर बात करते हुए हर्शल पटेल ने कहा ,मुझे लगता है कि प्रत्येक स्थिति के अपने फायदे और नुकसान होते हैं।

IPL 2020 में के Suresh Raina ना खेलने से Virat Kohli को होगा फायदा, कायम रहेगा ये बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2020: Delhi capitals के खिलाड़ी का दावा, UAE की पिचों पर हर टीम के सामने होगी ये मुश्किल तटस्थ स्थलों पर खेलने से निश्चित रूप से घरेलू मैदानों का फायदा नहीं मिलेगा, इसलिए हर टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि आप एक पिच पर निर्भर नहीं रह सकते। साथ ही उन्होंने कहा कि टीमों के इस बार अपने मजबूत पक्ष के हिसाब से पिच तैयार करने का मौका नहीं होगा। आगे उन्होंने कहा कि, इस बार यह देखना काफी रोमांचक होगी कि बाकी टीमें इस चुनौती को किस तरह से लेती हैं। बता दें कि आईपीएल में अब तक हर्शल पटेल शानदार प्रदर्शन रहा है ।

IPL 2020:यूएई पहुंचे ड्वेन ब्रावो, CSK ने ऐसे किया वेलकम , देखें VIDEO

IPL 2020: Delhi capitals के खिलाड़ी का दावा, UAE की पिचों पर हर टीम के सामने होगी ये मुश्किलउन्होंने लीग के 43 मुकाबलों में 43 विकेट लिए हैं, वहीं उनके बल्ले से 107 रन भी निकले हैं। हर्षल पटेल पर भी निगाहें होंगी कि वह यूएई की पिचों पर किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने एक भी बार खिताब अपने नाम नहीं किया है।इस बार भी दिल्ली खिताब की उम्मीद लेकर मैदान पर उतरेगी। IPL 2020: Delhi capitals के खिलाड़ी का दावा, UAE की पिचों पर हर टीम के सामने होगी ये मुश्किल

Share this story