Samachar Nama
×

IPL 2020 में के Suresh Raina ना खेलने से Virat Kohli को होगा फायदा, कायम रहेगा ये बड़ा रिकॉर्ड

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। सुरेश रैना ने निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल 2020 से हटने का फैसला लिया है । सुरेश रैना के आईपीएल ना खेलने से अब लीग में विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड कायम रहेगा। बता दें कि विराट कोहली को आईपीएल में सबसे ज्यादा रनों के मामले में कोई नहीं पछाड़ पाया
IPL  2020 में  के Suresh Raina ना खेलने से Virat Kohli को होगा फायदा, कायम रहेगा ये बड़ा रिकॉर्ड

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। सुरेश रैना ने निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल 2020 से हटने का फैसला लिया है । सुरेश रैना के आईपीएल ना खेलने से अब लीग में विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड कायम रहेगा। बता दें कि विराट कोहली को आईपीएल में सबसे ज्यादा रनों के मामले में कोई नहीं पछाड़ पाया है।

IPL 2020:यूएई पहुंचे ड्वेन ब्रावो, CSK ने ऐसे किया वेलकम , देखें VIDEO

IPL  2020 में  के Suresh Raina ना खेलने से Virat Kohli को होगा फायदा, कायम रहेगा ये बड़ा रिकॉर्ड विराट ने लीग में 177 मैचों में 37.84 के औसत और 131.61 के स्ट्राइक रेट से 5412 रन बनाए हैं। विराट कोहली के सर्वाधिक रिकॉर्ड के सबसे करीब सुरेश रैना रहे हैं। रैना ने 193 मैचों में 5368 रन बनाए हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच इस मामले में कड़ी प्रतिस्पर्धा रही है। विराट और रैना दोनों एक दूसरे को इस मामले में आगे पीछे करते रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ हार से निराश है IPL 2020 का सबसे महंगा गेंदबाज, दिया बड़ा बयान

IPL  2020 में  के Suresh Raina ना खेलने से Virat Kohli को होगा फायदा, कायम रहेगा ये बड़ा रिकॉर्ड आईपीएल के 13 वें सीजन में सुरेश रैना ने नहीं खेलने का फैसला लिया है और ऐसे में सबसे ज्यादा रनों के मामले में विराट को टक्कर देने वाला कोई नहीं रहा हैआपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रनों के मामले में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 188 मैचों में 4898 रन बनाए हैं।

IPL 2020 की सभी 8 टीमों के ये हैं कोच , जानिए किसको कितनी मिलने वाली है सैलरी IPL  2020 में  के Suresh Raina ना खेलने से Virat Kohli को होगा फायदा, कायम रहेगा ये बड़ा रिकॉर्ड कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 126 मैचों के तहत 4707 रन बनाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा शिखर धवन ने 159 मैचों में 4579 रन बनाए, इसके अलावा क्रिस गेल ने 125 मैचों में 4484 रन बनाए हैं। और दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी ने 190 मैचों में 4432 रन बनाए हैं। इस बार में माना जा सकता है कि रनों के मामले में विराट कोहली की किंग रहेंगे। यूएई के पिचों पर बल्लेबाजों के द्वारा कैसा प्रदर्शन देखने को मिलता है यह देखना भी बड़ा ही दिलचस्प रहने वाला है।IPL  2020 में  के Suresh Raina ना खेलने से Virat Kohli को होगा फायदा, कायम रहेगा ये बड़ा रिकॉर्ड

 

Share this story