Samachar Nama
×

महिला क्रिकेट विश्वकप: इतिहास रचते -रचते चूक गया भारत, इंग्लैंड ने फाइनल में 9 रन से हराया

महिला क्रिकेट विश्वकप में आज एक कांटे का मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने 9 रन से भारत को हरा दिया , पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर 7 विकेट खोकर 228 रन बनाए , लक्ष्य पीछा करने उतरी भारत की टीम 48.4 ओवर में
महिला क्रिकेट विश्वकप: इतिहास रचते -रचते चूक गया भारत, इंग्लैंड ने फाइनल में 9 रन से हराया

महिला क्रिकेट विश्वकप में आज एक कांटे का मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया।  इस रोमांचक मुकाबले में  इंग्लैंड ने 9 रन  से भारत को हरा दिया , पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने  50 ओवर 7 विकेट खोकर 228 रन बनाए , लक्ष्य पीछा करने उतरी भारत की टीम 48.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 219 रन ही बना सकी , और इतिहास रचते रचते चूक गई।

ये भी पढ़ें : अपने अनुभव के दम पर गंभीर कह गए ये बड़ी बात, अब जो हो सकता है इस पर सभी क्रिकेटर्स पड़े गंभीर सोच में

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला लिया था। इसलिए मैदान पर इंग्लैंड की पहले पारी उतरी,  इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक नेटली साइवर ने 51 रन की पारी खेली , सारा टेलर ने 62 बॉल में 45 रन की पारी खेली। विनफील्ड ने 24 रनों का योगदान दिया ।

ये भी पढ़ें : भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज को मिल सकता है ये..जो कभी धोनी को भी नहीं मिल सका..क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर

वहीं ब्यूमोंट ने 23 रन बनाए  थे और के एच ब्रंट ने 34 रन बनाए । भारतीय  गेंदबाजों में झूलन गोस्वामी नेे 10 ओवर में 23 रन देकऱ 3 विेकटे चटकाए, पूनम यादव ने दो राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक 115 बॉल में 86 रन की पारी पूनम यादव ने खेली, विस्फोटक बल्लेबाज  हरमनप्रीत कौर ने 80 बॉल में 51 रन की पारी का योगदान दिया, कप्तान मिताली राज ने 17 रन की पारी खेली , कृष्ण मूर्ति ने 35 रन बनाए।

ये भी पढ़ें : भारत के साथ टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका टीम को लगा ये बड़ा झटका

दोनों टीमें इस प्रकार थीं 

भारत–
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, स्मृति मंधाना, पूनम राउत,  सुषमा वर्मा,  पूनम यादव ,झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, और  राजेश्वरी गायकवाड़।

इंग्लैंड —
हीथर नाइट (कप्तान), जेनी गुन, लौरा मार्श, अन्या श्रुब्सोले, नेटली साइवर, लॉरेन विनफील्ड, टैमी ब्यूमोंट, सारा टेलर, फ्रां विल्सन, कैथरीन ब्रंट।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story