Samachar Nama
×

अपने अनुभव के दम पर गंभीर कह गए ये बड़ी बात, अब जो हो सकता है इस पर सभी क्रिकेटर्स पड़े गंभीर सोच में

गौतम गंभीर भारतीय टीम से दूर पर फिर भी वे अपने अनुभव के जरिए टीम को कुछ ना कुछ सिखाने काम करते हैं, इन दिनों भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जहां पर 26 जुलाई से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होने जा रही है, इसी बीच गंभीर ने अपने अनुभव के आधार पर बताया
अपने अनुभव के दम पर गंभीर कह गए ये बड़ी बात, अब जो हो सकता है इस पर सभी क्रिकेटर्स पड़े गंभीर सोच में

गौतम गंभीर  भारतीय टीम से दूर पर फिर भी वे अपने अनुभव के जरिए टीम को  कुछ ना कुछ  सिखाने काम करते हैं, इन दिनों भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जहां पर  26 जुलाई से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होने जा रही है,  इसी बीच  गंभीर ने अपने अनुभव के आधार पर बताया है कि श्रीलंका टीम भारत के लिए कहां मुश्किल साबित हो सकती है ।

ये भी पढ़ें : भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज को मिल सकता है ये..जो कभी धोनी को भी नहीं मिल सका..क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर

बता दें की अनुभवी बल्लेबाज गंभीर का कहना है कि श्रीलंका आगामी टेस्ट मैच में भारत उस वक्त परेशानी डाल सकता है जब गेंदबाजों के लिए मददगार पिचें तैयार करें , बता दें की  हाल में श्रीलंका टीम को जिम्बावे के खिलाफ 2-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था ,पर दूसरी तरफ इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसने टेस्ट मैच जीता था ।

अपने अनुभव के दम पर गंभीर कह गए ये बड़ी बात, अब जो हो सकता है इस पर सभी क्रिकेटर्स पड़े गंभीर सोच में

ये भी पढ़ें : इस भारतीय क्रिकेटर की कुछ गुंडों ने की ठुकाई, तोड़ी गाड़ी, क्रिकेट जगत में फैली सनसनी

गंभीर का मानना है कि भारत इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने वाला है । गंभीर ने अपनिी इस बातचीत के दौरान कहा है निश्चित रुप से भारत प्रबल दावेदार के रुप शुरुआत करेगा, क्योंकि उसकी गिनती नंबर एक टीम में होती है और मुझे नहीं लगता की श्रीलंका का गेंदबाजी अक्रमण भारत को परेशान में डाल सकता है ।

अपने अनुभव के दम पर गंभीर कह गए ये बड़ी बात, अब जो हो सकता है इस पर सभी क्रिकेटर्स पड़े गंभीर सोच में

ये भी पढ़ें : भारत के साथ टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका टीम को लगा ये बड़ा झटका

उनका मानना है कि श्रीलंका सिर्फ एक तरह से परेशानी डाल सकता था अगर वो ऐसी विकेट तैयार करता तो, जो गेंदबाज के लिए सहायक हों । उन्होंने कहा है श्रीलंका तभी प्रतिस्पर्धी बन  सकता है जब वो करीब 20 विकेट निकाले और उन्हें ऐसा करने के लिए अच्छी पिचें तैयार करनी होंगी ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story