Samachar Nama
×

भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज को मिल सकता है ये..जो कभी धोनी को भी नहीं मिल सका..क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर

रविवार को लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर महिला क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रहा है, बता दें की कप्तान मिताली राज की कप्तानी भारत दूसरी बार फाइनल मेंं पहुंचा है और ऐसा कारनामा करने के वाली मिताली एेसी पहली कप्तान है। इससे पहले 2015 मेें भारत फाइनल में पहुंचा
भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज को मिल सकता है ये..जो कभी धोनी को भी नहीं मिल सका..क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर

रविवार को लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर महिला क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रहा है, बता दें की कप्तान मिताली राज की कप्तानी भारत दूसरी बार फाइनल मेंं पहुंचा है और ऐसा कारनामा करने के वाली मिताली एेसी पहली कप्तान है। इससे पहले 2015 मेें  भारत फाइनल में पहुंचा जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों    हार  का सामना करना पड़ता था।

ये भी पढ़ें : इस भारतीय क्रिकेटर की कुछ गुंडों ने की ठुकाई, तोड़ी गाड़ी, क्रिकेट जगत में फैली सनसनी

बात दें भारतीय महिला टीम ने अपना पहले मैच लार्ड्स के क्रिकेट ग्राउंड पर 2006 में खेला था और इंग्लैंड के   खिलाफ 100 रन से हार मिली थी, और फिर 2012 इंग्लैंड के हाथों उसे हार मिली थी, पर कप्तान मितली राज के पास अब एक बड़ा मौका है जब  वे कुछ करके दिखा सकती हैं। भारत की सबसे सफल कप्तान बन सकती हैं।

ये भी पढ़ें : भारत के साथ टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका टीम को लगा ये बड़ा झटका

भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज को मिल सकता है ये..जो कभी धोनी को भी नहीं मिल सका..क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर

ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध विस्फोटक पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर का सहवाग से निकला ये बड़ा कनेक्शन

अब 34 साल के बाद इस मैदान पर एक रिकॉर्ड बन सकता है जो काम पुरुष क्रिकेट टीम 1983 में कपिल देव  की कप्तानी में किया था , वहीं काम करने की बारी कप्तान मिताली राज की है,  वैसे तो मिताली राज ने इस बात का विश्ववास दिलाया है कि भारतीय टीम इंग्लैंड  को हरा देगी , पर रविवार का दिन भारतीय टीम और प्रशंसक को के लिए बड़ा ही ऐतिहासिक होने वाला है ।

भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज को मिल सकता है ये..जो कभी धोनी को भी नहीं मिल सका..क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर

 

अगर भारतीय महिला टीम को रविवार को मैदान पर मैच जीत जाती है तो एक नया रिकार्ड कायम हो जाएगा की एक क्रिेकेट ग्राउंड पर किसी दो महिला और पुरुष ने विश्वकप फाइनल  को जीता है । वैसे तो टूर्नामेंट भारतीय महिला का टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है, उसने सेमीफाइनल में छ बार की चैंपियन की ऑस्ट्रेलिया को भी  मात दी थी, और अब इंग्लैंड को मात देकर विश्व विजेता बनना चाहेगी।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story