Domestic Air Travel News: सरकार ने घरेलू उड़ानों में की 80 फीसदी की बढ़ोतरी, कोरोना से कम हुई थीं फ्लाइट्स…

कोरोना महामारी के समय से बंद पड़ी उड्डानों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू उड़ांनों में यात्री की क्षमता बढ़ाकर 80 फीसदी करने का ऐलान किया है। नागरिक उड्ड्यन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर ऐलान किया है। हरदीप पुरी ने कहा है कि 25 मई को 30 हजार यात्रियों के साथ घरेलू उडा़ने शुरू की गई हैं। ये बढ़कर अब 2.52 लाख पर जा पहुंची है। घरेलू उड़ानों के लिए सरकार ने 80 फीसदी यात्री क्षमता की अनुमित जारी की है।
कोरोना महामारी के चलते डीजीसीए ने भारत में कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही पर 31 दिसंबर तक रोक लगा रखी है। सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार, देश में 31 दिसंबर तक ना कोई कॉमर्शियल इंटरनेशनल उड़ानें भारत से बाहर जा सकेंगी और ना ही दूसरे देशों से भारत आ सकेंगी। इस दौरान वंदे भारत मिशन के तहत जाने वाली खास उड़ाने जारी रहेंगी। इससे पहले नागरिक विमानन मंत्रालय ने इंटरनेशल फ्लाइट्स पर 30 नवंबर तक रोक बढ़ाने के निर्देश जारी किए थे। देश में कोरोना संक्रमण का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है।
इस साल 23 मार्च से कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। उस समय घरेलू विमान सेवाओं को भी बंद कर दिया था। लेकिन 25 मई से घरेूल उड़ानें फिर से शुरू कर दी थी। बता दें कि भारत में कुल 95 लाख 35 हजार केस हो चुके हैं। इनमें से 1 लाख 38 हजार 648 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल एक्टिव केस घटकर 4 लाख 23 हजार हो गए हैं। कुल एक्टिव केस घटकर 4 लाख 23 हजार हो गए हैं।
Read More…
HDFC big News: RBI ने HDFC की डिजिटल सर्विस पर लगाई रोक, जानिए बड़ी वजह…
Farmer Laws 2020: क्यों हो रहा है कृषि कानूनों का विरोध? जानें पूरा विवाद….