Samachar Nama
×

चीन ने बनाया कुतुबमीनार से भी ऊंचा हवा साफ करने का खंबा

जयपुर। बढ़ते वायु प्रदूषण ने सारी दुनिया को बेहाल कर रखा है। इन दिनों वायु, जल और थल तीनों तत्व इतने ज्यादा ज़हरीले हो चुके हैं कि इंसानी वजूद पर खतरा मंडराने लग गया है। हाल ही में दिल्ली में हुई स्मोग की समस्या से तो आप बखूबी वाकिफ ही है। पड़ोसी मुल्क चीन ने
चीन ने बनाया कुतुबमीनार से भी ऊंचा हवा साफ करने का खंबा

जयपुर। बढ़ते वायु प्रदूषण ने सारी दुनिया को बेहाल कर रखा है। इन दिनों वायु, जल और थल तीनों तत्व इतने ज्यादा ज़हरीले हो चुके हैं कि इंसानी वजूद पर खतरा मंडराने लग गया है। हाल ही में दिल्ली में हुई स्मोग की समस्या से तो आप बखूबी वाकिफ ही है। पड़ोसी मुल्क चीन ने इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपने ड्रेगन दिमाग का इस्तेमाल किया है। दरअसल चीन ने हाल ही में कुतुबमीनार से भी ऊंचा हवा साफ करने का एक टावर बनाया है।

इस लेख को भी देख लीजिए:- भेड़ काफी होशिय़ार होती है, मशहूर हस्तियों की तस्वीर देखते ही…

चीन ने बनाया कुतुबमीनार से भी ऊंचा हवा साफ करने का खंबा

बता दे कि दिल्ली की तरह ही चीन में भी प्रदूषण का खौफ चरम पर है। इसी वजह से चीन ने एक गगनचुंबी एक्सपेरिमेंटल एयर प्यूरीफाइंग टावर बनाया है। इसे संसार का सबसे बड़ा एयर प्यूरीफायर कहे तो कोई दो राय नहीं होगी। सूत्रों के अनुसार यह पता चला है कि इस एयर प्यूरीफाइंग टावर को शांक्सी राज्य के शियान शहर में खड़ा किया गया है। चीन में बढ़ती आबादी के साथ ही स्मॉग की समस्या भी मुंह फाड़े खड़ी हुई है।चीन ने बनाया कुतुबमीनार से भी ऊंचा हवा साफ करने का खंबा

इसी से निजात पाने के लिए यह विशालकाय एयर प्यूरीफायर टावर निर्मित किया गया है। इस टावर को लगाने से काफी फर्क पड़ा है। इसके आसपास के इलाके की हवा में पहले से काफी कम प्रदूषित तत्व पाए गए हैं। कहा जा रहा है कि यह टावर तेजी से हवा को शुद्ध करने का काम कर रहा है।चीन ने बनाया कुतुबमीनार से भी ऊंचा हवा साफ करने का खंबा

इस लेख को भी देख लीजिए:- पौधे को भी पसंद है नग्मे सुनना, संगीत सुनकर तेजी से…

गौरतलब है कि चीन के इस मेगा प्रोजेक्ट की मदद से रोजाना तकरीबन 10 मिलियन क्यूबिक मीटर यानी के लगभग 353 मिलियन क्यूबिक फुट हवा को साफ किया जा रहा है। इस दौरान यह टावर हवा मे मौजूद ज़हरीले तत्वों की छटनी करके स्वच्छ हवा बना रहा है। बता दे कि यह चीनी टॉवर 330 फीट ऊंचा है, जो कि कुतुबमीनार से भी ऊंचा है।चीन ने बनाया कुतुबमीनार से भी ऊंचा हवा साफ करने का खंबा

Share this story