Samachar Nama
×

कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाएं, सालाना स्वास्थ्य जांच जरूर करवाएं

जयपुर। लगता है मशहूर हस्तियों में भी कैंसर को लेकर उतनी जागरुकता नहीं हैं, जितनी होनी चाहिए। तभी तो पहले अभिनेता इरफान और अब अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने इसका शिकार होने का खुलासा किया है। बता दे कि सोनाली को मैटास्टेटिक हाई ग्रेड कैंसर है। वह फिलहाल न्यूयॉर्क में इलाज करवा रही है। वही दूसरी
कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाएं, सालाना स्वास्थ्य जांच जरूर करवाएं

जयपुर। लगता है मशहूर हस्तियों में भी कैंसर को लेकर उतनी जागरुकता नहीं हैं, जितनी होनी चाहिए। तभी तो पहले अभिनेता इरफान और अब अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने इसका शिकार होने का खुलासा किया है। बता दे कि सोनाली को मैटास्टेटिक हाई ग्रेड कैंसर है। वह फिलहाल न्यूयॉर्क में इलाज करवा रही है। वही दूसरी ओर मंझे हुए शानदार एक्टर इरफान खान इन दिनों लंदन में कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं।

इस लेख को भी देख लीजिए:- सिर्फ दूध ही नहीं कीमती धातु भी देती है गौमाताकैंसर के बारे में जागरूकता फैलाएं, सालाना स्वास्थ्य जांच जरूर करवाएं

हालांकि समय समय पर जांच से कैंसर का वक्त रहते पता चल सकता है, मगर इंसानी फितरत है कि वह जब तक पीड़ित नहीं हो जाए उस समस्या को समस्या मानता ही नहीं है। यह बात मेडिकल मसलों में खास तौर पर भारतीयों की बहुत बड़ी जन्मजात बीमारी है। जब तक सिर से पानी नहीं निकलता, हम लोगो के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती हैं। अगर समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवा ली जाए तो कई लोग कैंसर के चंगुल से  बच सकते हैं।कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाएं, सालाना स्वास्थ्य जांच जरूर करवाएं

गौरतलब है कि भारत में हर साल कैंसर से लगभग 25 लाख लोग पीड़ित होते हैं। देखा जाए तो प्रतिदिन 7 लाख से भी ज्यादा मामले कैंसर के दर्ज किये जाते हैं। कैंसर के सभी प्रकारों को देखा जाए तो मर्दो में मुंह वाला और फेफड़े का कैंसर सबसे ज्यादा होता है, जबकि औरतों में सर्विक्स और ब्रेस्ट कैंसर सबसे अधिक होता है। खतरनाक बात यह है कि देश में होने वाली मौतों में 50 प्रतिशत कैंसर की वजह से होती हैं।कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाएं, सालाना स्वास्थ्य जांच जरूर करवाएं

इस लेख को भी देख लीजिए:- एके-47 की छुट्टी कर देगी नई चीनी बंदूक, एक किलोमीटर दूर…

कैंसर का अगर वक्त रहते पता चल जाए तो इसका इलाज काफी कम खर्चे में किया जा सकता है। हालांकि इसके शुरुआती लक्षण प्रकट होने में काफी लोगों को तो समझ में ही नहीं आता है कि उन्हें रोग कौनसा है। कई बार लोग कैंसर की गांठ को मामूली गांठ समझने की बहुत बड़ी बेवकूफी कर लेते हैं। अगर पहली ही स्टेज में ही पता चल जाए तो मौत की संभावना काफी कम हो जाती हैं।

Share this story