Breaking, IND vs ENG: दूसरा दिन का खेल शुरू, टीम इंडिया की नज़रें बड़े स्कोर पर
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच जारी है। शुक्रवार को मैच का दूसरा दिन रहा जहां भारतीय टीम की निगाहें शानदार बल्लेबाजी करने पर रहने वाली हैं। बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट खोकर 24 रन रहा था। टीम इंडिया के लिए क्रीज पर रोहित शर्मा 8 रन और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर नाबाद थे।
Ind vs Eng: मोहम्मद सिराज ने किया खुलासा, जो रूट को आउट करने के लिए बनाया था खास प्लान
भारत ने एक मात्र विकेट शुभमन गिल के रूप में गंवाया था। शुभमन गिल शून्य पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। इससे पहले इंग्लैंड ने मुकाबले टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी । इंग्लैंड ने पहली पारी में बेन स्टोक्स की 55 रनों की पारी के दम पर 205 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से पहले पारी में शानदार गेंदबाजी देखने को मिली।
भारत के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट अक्षर पटेल ने लिए। वहीं आर अश्विन ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने दो विकेट और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया।पहले दिन का खेल भारतीय टीम के नाम रहा था और गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला ।
IND vs ENG, 4th Test: जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, महान ग्लेन मैकग्रा के रिकॉर्ड की बराबरी की
अब अगर दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज अपना जलवा दिखाते हैं तो मेजबान टीम मैच पर मजबूत पकड़ बन सकती है। बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही इस चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है।टीम इंडिया सीरीज जीतने के लिए पूरी मेहनत कर रही है,हालांकि आखिरी टेस्ट मैच जीतने के दबाव इंग्लैंड पर भी दिखाई दे रहा है।
IND vs ENG, 4th Test: सुनील गावस्कर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कितने दिन में खत्म हो जाएगा मैच


