Samachar Nama
×

29 मई को होने वाली चर्चा से तय होगा कि भारत और पाक के बीच मैच होगा या नहीं

भारत और पाक के बीच काफी समय से तनाव बना हुआ है जिसके वजह से इन दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन भी नहीं हो पा रहा है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है की इस बात को लेकर को स्पष्ट रुख जल्द ही सामने आ सकता है। दोनों देशों की बीच चर्चा
29 मई को होने वाली चर्चा से तय होगा कि भारत और पाक के बीच मैच होगा या नहीं

भारत और पाक के बीच काफी समय से तनाव बना हुआ है जिसके वजह से इन दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन भी नहीं हो पा रहा है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है की इस बात को लेकर को स्पष्ट रुख जल्द ही सामने आ सकता है। दोनों देशों की बीच चर्चा होने की संभावना हो सकती है।

ख़बरों की माने तो 29 मई को दोनों देशों के बीच इसको लेकर चर्चा हो सकती है । क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच 2015 से 2023 के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज खेलनी थी उसी लेकर दोनों देशों के बीच चर्चा होनी है । पर एक लम्बे वक्त से दोनों देशों की बाीच तनाव बना हुआ है और इसकी वजह से दोनों टीमों के बीच यह सीरिज सम्पन्न नहीं हो पा रही है।

सीरीज खेलने का समझौता 2014 में हुआ था,पर भारत ने 2015 में  सीरिज खेलेने से मना कर दिया था। और अब ऐसा लगा रहा है की भारत 2017 में भी मैच खेलने के लिए इनकार किया जा सकता है।

बता दें की इस साल की शुरुआत में पीसीबी ने बीसीसीआई को नोटिस भी भेजा था और 2015 मेें सीरिज न होने का हर्जाना भी मांगा था। दुसरी ओर बीसीसीआई की ओर से  कहा गया है कि इसके लिए दोनों देशों के बीच कोई समझौता नहीं हुआ था बल्कि ये केवल एक ज्ञापन पत्र था।आने वाले वक्त में ही तय हो पाएगा की दोनों देशों की बीच यह सीरिज होगी हो नहीं होगी।

आखिर वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा क्यों कहा ” गॉड जी तो प्रसाद चढ़ाकर मान जाते हैं पर बीवी जी कहां मानती हैं”

अब खिलाड़ी के गलत व्यवहार करने पर अंपायर देगा ये सजा

सुदीरमन कप 2017 : चीन ने फिर से फेर दिया भारत के सपनों पर पानी

चैंपियंस ट्रॉफी का ये सच जानकर डर गई है पाकिस्तानी टीम

आश्चर्य : तोते की हुई मौत और मिली सजा इस प्रसिद्ध क्रिकेटर को

Share this story