जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवा चुकी है। बुधवार को सीरीज के आखिरी मैच में प्रतिष्ठा बचाने उतरेगी। उस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने खुलासा करते हुए बताया है कि क्यों टीम इंडिया ने वनडे सीरीज गवाई है।
AUS VS IND: गौतम गंभीर की नजर में यह खिलाड़ी है टीम इंडिया का एक्स फैक्टर, नहीं लिया विराट का नाम
श्रेयस अय्यर ने खुलासा करते हुए कहा,हम दुबई से सीधे यहां पहुंचे थे दुबई में उस तरह की उछाल नहीं थी जैसा कि ऑस्ट्रेलिया में है। साथ ही उन्होंने कहा कि अभ्यास के लिए हमें जिस तरह की विकेट दी गई थी, वह मैच से पूरी तरह से अलग थी। आगे उन्होने कहा, एक बल्लेबाज के रूप में यहां की परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने में थोड़ा समय लगा।
यह एक चुनौती की तरह है। बता दें कि श्रेयस अय्यर ने यूएई में हुए आईपीएल में तो प्रभावी प्रदर्शन किया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने अब तक बड़ी पारी नहीं खेली है। श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज के न चलने से भारतीय टीम का बल्लेबाजी विभाग कमजोर होता है और यह बात ऑस्ट्रेलिया में हमें देखने को मिल रही है।
AUS VS IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे वनडे मैच में बन सकते हैं 8 बड़े रिकॉर्ड्स
सीरीज के दो मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह है कि क्या आखिरी वनडे मैच को जीतकर टीम इंडिया अपनी साख बचा पाएगी या नहीं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वनडे मैच के तहत बुधवार को मनुका ओवल में भिड़ंत होगी।वैसे देखने वाली बात रहती है कि भारतीय टीम जीत दर्ज करके अपनी प्रतिष्ठा बचा पाती है या नहीं।