Samachar Nama
×

आमिर के भारत में असुरक्षित वाले बयान पर बोले अदनान सामी

बॉलीवुड के सिंगर अदनान सामी ने हाल ही में आमिर खान का साल 2015 का भारत में असुरक्षित वाले बयान पर अपनी राय रखी उन्होनें कहा कि वे भारत में असुरक्षित महसूस करते हैं' पर अदनान सामी ने कहा एक मुसलमान होने के नाते, मैं भारत में सुरक्षित महसूस करता हूं।यह भारत में असुरक्षित महसूस करने वाले हर व्यक्ति के प्रश्न का उत्तर है।
आमिर के भारत में असुरक्षित वाले बयान पर बोले अदनान सामी

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिरर खान ने एक समय अपने बयान से हर किसी को चौका दिया था।दरअसल 2015 में आमिर खान के ‘असुरक्षित महसूस करने वाला बयान दिया था जिस पर आमिर को काफी ट्रोल होना पड़ा था अब हाल ही में संगीतकार और गायक अदनान सामी ने एक बार फिर से आमिर का ये बयान याद कर हर तरफ चर्चा फैला दी।

पारस-आकांक्षा के ब्रेकअप की जिम्मेदार ठहराने पर भड़की माहिरा,अपनी सफाई में बताई पूरी सच्चाईआमिर के भारत में असुरक्षित वाले बयान पर बोले अदनान सामी

THAPPAD REVIEW: पुरुषों की दंभी सोच पर महिला के स्वाभिमान की कहानी है थप्पड़

दरअसल हाल ही में अदनान सामी ने इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित ‘आइडियाज कॉन्क्लेव’ में शिरकत की इस दौरान उन्होनें आमिर के इस बयान पर सीएए को लेकर अपनी बात कही अदनान कहते है कि  ‘नागरिकरता संसोधन कानून उन लोगों के लिए है जो भारत में नागरिकता चाहते हैं, ये भारतीयों के लिए नहीं है। मुस्लिम होने के नाते में भारत में सुरक्षित महसूस करता हूं।’ आमिर के भारत में असुरक्षित वाले बयान पर बोले अदनान सामी

कार्यक्रम में पूछे गये सवालों पर अददनान आगे कहते है कि ‘वे भारत में असुरक्षित महसूस करते हैं’ पर अदनान सामी ने कहा एक मुसलमान होने के नाते, मैं भारत में सुरक्षित महसूस करता हूं। यह भारत में असुरक्षित महसूस करने वाले हर व्यक्ति के प्रश्न का उत्तर है।’गौरतलब है पिछले दिनो ही दिल्ली में काफी हिसां हुई जिस पर हर किसी सेलिब्रिटी ने ट्वीटर पर अपनी भड़ास निकाली अब इस पर अदनान कहते है कि ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है जल्द से जल्द अमन आए। मेरी सबसे गुजारिश है कि मोहब्बत से बातचीत करें क्योंकि ज़िंदगी की कदर करनी चाहिए, मेरे ख्याल से कोई ऐसी चीज नहीं जो गुफ्तगू से हल न की जा सकें। मेरी सबसे गुजारिश है अमन लाए और इंसान की जान की कदर करें।’

पीएम मोदी को आम पसंद होने पर जायरा वसीम ने कसा तंज- आपको रात में नींद कैसे आती है…आमिर के भारत में असुरक्षित वाले बयान पर बोले अदनान सामी

गौरतलब है अदनान को काफी समय से नागरिकता को लेकर ट्रोल किया जा रहा था तो वही उन्होनें भारतीय नागरिकता पाने पर सरकार का धन्यवाद किया और हमेशा सरकार के फैसलों के साथ खड़े नजर आए।आमिर के भारत में असुरक्षित वाले बयान पर बोले अदनान सामी

बॉलीवुड के सिंगर अदनान सामी ने हाल ही में आमिर खान का साल 2015 का भारत में असुरक्षित वाले बयान पर अपनी राय रखी उन्होनें कहा कि वे भारत में असुरक्षित महसूस करते हैं' पर अदनान सामी ने कहा एक मुसलमान होने के नाते, मैं भारत में सुरक्षित महसूस करता हूं।यह भारत में असुरक्षित महसूस करने वाले हर व्यक्ति के प्रश्न का उत्तर है। आमिर के भारत में असुरक्षित वाले बयान पर बोले अदनान सामी

Share this story