Samachar Nama
×

IPL 2020: AB de Villiers को इस खिलाड़ी में नजर आती है खुद की छवि, नाम जानकर होंगे हैरान

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।आईपीएल में जलवा दिखाने के लिए दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स तैयार हैं। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर डीविलियर्स आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे । वैसे टूर्नामेंट के आगाज से पहले डीविलियर्स ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसमें उन्हें खुद की झलक दिखती है। IPL 2020
IPL 2020: AB de Villiers को इस खिलाड़ी में नजर आती है खुद की छवि, नाम जानकर होंगे हैरान

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।आईपीएल में जलवा दिखाने के लिए दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स तैयार हैं। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर डीविलियर्स आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे । वैसे टूर्नामेंट के आगाज से पहले डीविलियर्स ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसमें उन्हें खुद की झलक दिखती है।

IPL 2020 विदेशी कोचों की भरमार से नाखुश हुआ ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान

IPL 2020: AB de Villiers को इस खिलाड़ी में नजर आती है खुद की छवि, नाम जानकर होंगे हैरान एबी डीविलियर्स ने बात करते हुए कहा कि उन्हें अपने आस पास कई युवा खिलाड़ियों को देखकर खुशी हो रही है और लगता है कि इस बार हम खिताब जीतेंगे। दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि हमारी टीम में इस बार एरोन फिंच, एडम जंपा , मोईन अली और जोशुआ फिलिप जैसे शानदार खिलाड़ी हैं।

IPL 2020 के ओपनिंग मैच MI vs CSK की भिड़ंत, गंभीर ने बताया किसका पलड़ा होगा भारी

IPL 2020: AB de Villiers को इस खिलाड़ी में नजर आती है खुद की छवि, नाम जानकर होंगे हैरानउन्होंने साथ ही कहा, मैं जोशुआ फिलिप के साथ बातचीत करना चाहता हूं। मुझे उनके और अपने अंदर बहुत सारी समानताएं नजर आती हैं । जब मैं युवा था तब उनकी तरह ही खेलता था । मैं जोश को खेलते देखना चाहता हूं । मैं उनको लेकर उत्साहित हूं । मैंने उन्हें सिडनी सिक्सर्स की ओर से बीबीएल में खेलते देखा है ।

IPL 2020 को लेकर दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, जानिए कौन सी टीम रहेगी किस स्थान पर

IPL 2020: AB de Villiers को इस खिलाड़ी में नजर आती है खुद की छवि, नाम जानकर होंगे हैरान गौरतलब है कि जोश फिलिप को आरसीबी ने 20 लाख रूपए की कीमत पर  13 सीजन के लिए अपने साथ जोड़ा है।जोश फिलिप एक स्टार खिलाड़ी हैं जिन पर इस बार नजरें रहेंगी । फिलिप ने अब तक खेले 32 टी 20 मुकाबलों के तहत 33.25 की औसत के साथ और 138.30 के स्ट्राइकरेट से 798 रन बनाए हैं, जिसमें सात अर्धशतक शामिल हैं । बता दें कि आरसीबी के पास बड़े खिलाड़ियों की भरमार है ऐसे में जोशुआ फिलिप के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना तोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा।

IPL 2020: AB de Villiers को इस खिलाड़ी में नजर आती है खुद की छवि, नाम जानकर होंगे हैरान

Share this story