Samachar Nama
×

IPL 2020 विदेशी कोचों की भरमार से नाखुश हुआ ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल में विदेशी कोचों की संख्या अधिक होने से सवाल उठ रहे हैं। पहले आईपीएल के 13 वें सीजन में एक मात्र भारतीय कोच अनिल कुंबले (किंग्स इलेवन पंजाब ) ने इस मुद्दे को लेकर बात की थी । वहीं पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसकर ने भी इस मामले में अपनी राय दी
IPL 2020 विदेशी कोचों की भरमार से नाखुश हुआ ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल में विदेशी कोचों की संख्या अधिक होने से सवाल उठ रहे हैं। पहले आईपीएल के 13 वें सीजन में एक मात्र भारतीय कोच अनिल कुंबले (किंग्स इलेवन पंजाब ) ने इस मुद्दे को लेकर बात की थी । वहीं पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसकर ने भी इस मामले में अपनी राय दी है।

IPL 2020 के ओपनिंग मैच MI vs CSK की भिड़ंत, गंभीर ने बताया किसका पलड़ा होगा भारी

IPL 2020 विदेशी कोचों की भरमार से नाखुश हुआ ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान दिलीप वेंगसकर आईपीएल में विदेशी कोचों की भरमार से नाखुश हैं। वेंगसरकर ने भारतीय कोचों को अधिक मौके देने की वकालत तक कर डाली है । दरअसल दिग्गज का मानना है कि विदेशी कोचों की बजाय आईपीएल फ्रेंचाइंजी को भारतीय कोचों का चयन करना चाहिए।बता दें कि 13 वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से होने जा रहा है और लीग में अनिल कुंबले एक मात्र भारतीय कोच के रूप में नजर आएंगे।

IPL 2020 को लेकर दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, जानिए कौन सी टीम रहेगी किस स्थान पर

IPL 2020 विदेशी कोचों की भरमार से नाखुश हुआ ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान दिलीप वेंगसकर ने इस मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा , मुझे लगता है कि आईपीएल टीमों में भारतीय कोचों को कोचिंग करना चाहिए, क्योंकि उनके पास अनुभव है। वे राज्य की टीमों को भी शानदार कोचिंग दे रहे हैं । इससे इतर हम देखें , तो कितनी विदेशी लीग हैं, जिसमें भारतीय कोच हैं ।कोई नहीं मिलेगा।

IPL 2020:एल्बी मोर्कल ने बताया, Suresh Raina के नहीं होने से CSK को क्या होगी परेशानी

 

IPL 2020 विदेशी कोचों की भरमार से नाखुश हुआ ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान यही नहीं दिग्गज ने साथ ही कहा , फिर हमें क्यों विदेशी कोच नियुक्त करना चाहिए? दिग्गज ने यह भी कहा, मुझे लगता है हमारे कोच उनके बराबर हैं , कई तो उनसे बेहतर भी हैं। हमें इस समय ज्यादा भारतीय कोचों को मौके देने की जरूरत है । मुझे विश्वास है वे बहुत अच्छे से कार्य करेंगे। उम्मीद करता हूं आईपीएल में विदेशी ज्यादा भारतीय कोच होंगे। बता दें कि आईपीएल की गिनती विश्व की सबसे लोकप्रिय लीगों में होती है लेकिन दुर्भाग्य है कि भारतीयों को कोच के रूप में मौका नहीं मिलता ।IPL 2020 विदेशी कोचों की भरमार से नाखुश हुआ ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान

Share this story