Spy Universe: बॉलीवुड के इतिहास में पहली बार, एक साथ नजर आएंगे सलमान, शाहरूख, ऋतिक, दीपिका और कैटरीना

बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरूख खान ने नवंबर के महीने से अपनी अगली फिल्म पठान की शूटिंग शुरू कर दी है। जिसको लेकर पिछले काफी समय से अलग अलग तरह की खबरें सामने आ रही है। फिल्म पठान में अभिनेता शाहरूख खान के साथ साथ सलमान खान भी दिखाई देने वाले है। ये खबर सामने आते ही दोनों के चाहने वालें उत्साहित हो गए। अब इसी बीच ऐसी खबर सामने आई है जिसको सुनने के बाद फैंस खुश हो जाएंगे। इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार यश राज फिल्म्स अपनी स्पाई यूनिवर्स फिल्म लेकर आने वाले है। जिसमे मेकर्स स्पाई यूनिवर्स फिल्मों (टाइगर, वॉर) के सभी स्टार्स को एक फिल्म में लाने का प्लान कर रहे है। आदित्य चोपड़ा आने वाले दिनें में स्पाई फिल्म में काम करने वाले है। खबरों है कि इसमे स्पाई यूनिवर्स में शाहरूख खान, सलमान खान और ऋतिक रोशन दिखाई देने वाले है। जिसमे इन तीनों स्टार्स के साथ साथ दो शानदार अभिनेत्रियां भ शामिल होंगी जिन्होंने फिल्मों में एक जासूस का किरदार निभाया है।
खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि आदित्या चोपड़ा की इस स्पाई यूनिवर्स फिल्म में दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियां भी अहम रोल में नजर आ सकती है। इन दोनों अभिनेत्रियों ने फिल्मों में स्पाई का किरदार निभा चुकी है। इन पांचों कलाकारों का एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखना बॉलीवुड के कई फैंस के लिए रोमांचित करने वाली खबर है।
जिस हिसाब से आदित्य चोपड़ा ने इस पूरे प्लान को बनाया है अगर सब कुछ ठीक रहा हो तो सकता है कि साल 2023 में फिल्म बनकर तैयार हो जाए। अगर ये फिल्म बनी तो ये बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी और शानदार फिल्म साबित होगी। खैर इस पर अभी मेकर्स सिर्फ प्लान कर रहे है। शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकारों को एक साथ लाना हर किसी के बस की बात नहीं है।
KGF Teaser: अपने जन्मदिन के दिन केजीएफ स्टार यश फैंस को देंगेे ये खास सरप्राइज
Angira Dhar: अजय और अमिताभ की फिल्म मेडे में हुई इस शानदार अभिनेत्री की एंट्री, खास होगा किरदार