Samachar Nama
×

AUS की धरती पर Team India की कौन सी हैं पांच सबसे यादगार टेस्ट जीत, जानिए यहां

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। टीम इँडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जहां वह चार टेस्ट मैचों की महत्वपूर्ण सीरीज खेलने वाली है। बता दें कि टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा। पिछले दौरे पर टीम इंडिया ने कंगारू टीम को मात देकर इतिहास रचा था और इस बार भी उससे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद
AUS  की धरती पर Team India की  कौन सी हैं पांच सबसे यादगार टेस्ट जीत, जानिए यहां

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। टीम इँडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जहां वह चार टेस्ट मैचों की महत्वपूर्ण सीरीज खेलने वाली है। बता दें कि टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा। पिछले दौरे पर टीम इंडिया ने कंगारू टीम को मात देकर इतिहास रचा था और इस बार भी उससे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वैसे हम यहां ऑस्ट्रेलिया में भारत की पांच सबसे यादगार टेस्ट जीत के बारे में बात कर रहे हैं।

क्या पाकिस्तानी टीम में है गुटबाजी ?Babar Azam ने दिया ये जवाब

AUS  की धरती पर Team India की  कौन सी हैं पांच सबसे यादगार टेस्ट जीत, जानिए यहां

1980-81- मेलबर्न टेस्ट
इस मैच में टीम इंडिया ने सुनील गावस्कर के नेतृत्व में कंगारू टीम को 59 रनों से हराया था। मुकाबले में गुडप्पा विश्वनाथ ने 114 और 30 रनों की अहम पारी खेली थी। वहीं कपिल देव ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे।

AUS vs IND : Rishabh Pant को मिलने चाहिए मौके, इस भारतीय दिग्गज ने किया समर्थन

2003-04- एडिलेड टेस्ट
एडिलेड में खेले गए इस मैच के तहत राहुल द्रविड़ के पहली पारी में 233 रनों की पारी और दूसरे पारी में नाबाद 72* रनों की पारी दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया था।

AUS  की धरती पर Team India की  कौन सी हैं पांच सबसे यादगार टेस्ट जीत, जानिए यहां

2007-08- पर्थ टेस्ट-
पर्थ में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 16 मैचों से चल आ रहे कंगारू टीम के विजयी रथ को रोका था। मुकाबले में इरफान पठान ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था। वहीं दूसरी पारी में लक्ष्मण के 79 रनों की पारी की अहम योगदान दिया था । वहीं मैच में टीम इंडिया को 72 रन से जीत मिली थी।

Harbhajan Singh ने बताई वजह, क्यों Rohit Sharma के लिए AUS में रन बनाना होगा मुश्किल

2018-19 -एडिलेड टेस्ट–
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 31 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त हासिल की थी। मुकाबले में पुजारा ने 123 और 71 रनों की अहम पारियां खेली थीं। वहीं अश्विन और बुमराह ने 6-6 विकेट लेने का कारनामा किया था।

AUS  की धरती पर Team India की  कौन सी हैं पांच सबसे यादगार टेस्ट जीत, जानिए यहां 2018-19- मेलबर्न टेस्ट-
इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने शतक जड़ा था । दोनों टीमों के बीच बराबरी टक्कर होने की वजह मैच ड्रॉ रहा था। हालांकि टीम इंडिया ने कंगारू धरती पर 2-1 से सीरीज जीतकर इतिहास रचा था।
AUS  की धरती पर Team India की  कौन सी हैं पांच सबसे यादगार टेस्ट जीत, जानिए यहां

Share this story