Samachar Nama
×

क्या पाकिस्तानी टीम में है गुटबाजी ?Babar Azam ने दिया ये जवाब

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हाल ही के समय में कई बड़े बदलाव हुए हैं। सबसे बड़ा परिवर्तन टीम के नेतृत्व में आया है। पाकिस्तान ने पहले जहां बाबर आजम को सीमित प्रारूप की कप्तानी दी थी, वहीं बाबर कंधों पर तीनों प्रारूप की जिम्मेदारी सौंपने का काम किया है। AUS vs IND
क्या पाकिस्तानी टीम में   है गुटबाजी ?Babar Azam ने दिया ये जवाब

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हाल ही के समय में कई बड़े बदलाव हुए हैं। सबसे बड़ा परिवर्तन टीम के नेतृत्व में आया है। पाकिस्तान ने पहले जहां बाबर आजम को सीमित प्रारूप की कप्तानी दी थी, वहीं बाबर कंधों पर तीनों प्रारूप की जिम्मेदारी सौंपने का काम किया है।

AUS vs IND : Rishabh Pant को मिलने चाहिए मौके, इस भारतीय दिग्गज ने किया समर्थन

क्या पाकिस्तानी टीम में   है गुटबाजी ?Babar Azam ने दिया ये जवाब हालांकि पाकिस्तानी टीम में हमेशा से ही खिलाड़ियों के बीच आपसी विरोधी और गुटबंदी ख़बरें रही हैं। पर अब बाबर आजम के कप्तान बनने के बाद टीम में कुछ ऐसा हो रहा है, इस बारे में किसी कुछ पता नहीं हैं।हालांकि इस मामले में बाबार आजम ने खुद ही सबकुछ साफ करने काम किया है। बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर जाने से पहले बाबर आजम ने खुद यह साफकर दिया है कि उनकी टीम में कोई गुटबंदी नहीं है और वह सीनियर खिलाड़ियों के सहयोग से स्वतंत्र नेतृत्वकर्ता बनना चाहेंगे।

Harbhajan Singh ने बताई वजह, क्यों Rohit Sharma के लिए AUS में रन बनाना होगा मुश्किल

क्या पाकिस्तानी टीम में   है गुटबाजी ?Babar Azam ने दिया ये जवाब बता दें कि पाकिस्तानी टीम 23 नवंबर को न्यूजीलैंड के लिये रवाना होगी, जहां उसे अहम सीरीज खेलनी है ।न्यूजीलैंड दौरे से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मीडिया से मुखातिब हुए और इस दौरान ही उनसे टीम में गुटबंदी को लेकर सवाल किए गए। यही नहीं इस दौरान बाबर ने उस सवाल को खारिज कर दिया कि उन्हें कप्तान बनाये जाने को लेकर टीम में खिलाड़ियों के बीच कोई विरोध है।

AUS vs IND : जहीर खान ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किस टीम के सिर पर होगा जीत का सेहरा

क्या पाकिस्तानी टीम में   है गुटबाजी ?Babar Azam ने दिया ये जवाब बाबर आजम ने खुद मीडिया को जवाब देते हुए कहा, यह (पाकिस्तान )युवा टीम है और हमारे ड्रेसिंग रूम में कोई गुटबाजी या विरोध नहीं है। टीम एकजुट है। प्रत्येक खिलाड़ी सम्मान करता है और दूसरे खिलाड़ियों का समर्थन करता है और उनके प्रदर्शन पर गर्व करता है। हमारी टीम में कोई किसी का मजाक नहीं उड़ाता। बता दें कि बतौर कप्तान बाबर आजम के लिए आगामी न्यूजीलैंड दौरे काफी अहम रहने वाला है जहां उनको खुद को साबित करना होगी।क्या पाकिस्तानी टीम में   है गुटबाजी ?Babar Azam ने दिया ये जवाब

Share this story