Samachar Nama
×

वेरिजोन की स्मार्टवॉच Wear24 एंड्राइड 2.0 के साथ 11 मई को होगी लॉन्च

वेरिजोन कंपनी ने फरवरी माह में अपनी एक्सक्लूसिव स्मार्टवॉच Wear24 से पर्दा हटाया था। इस स्मार्टवाॅच को लेकर यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में कंपनी ने एक अहम घोषणा करते हुए बताया कि कंपनी की पहली स्मार्टवॉच 11 मई को लाॅन्च की जाऐगी, साथ ही इसके कीमत पर से भी पर्दा उठाया। जानकारी
वेरिजोन की स्मार्टवॉच Wear24 एंड्राइड 2.0 के साथ 11 मई को होगी लॉन्च

वेरिजोन कंपनी ने फरवरी माह में अपनी एक्सक्लूसिव स्मार्टवॉच Wear24 से पर्दा हटाया था। इस स्मार्टवाॅच को लेकर यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में कंपनी ने एक अहम घोषणा करते हुए बताया कि कंपनी की पहली स्मार्टवॉच 11 मई को लाॅन्च की जाऐगी, साथ ही इसके कीमत पर से भी पर्दा उठाया। जानकारी के लिए बता दे कि यह स्मार्टवाॅच ताइवानी फर्म क्यूडीएम क्वांटा द्वारा बनाई गई है।

इंटरैक्टिव और रिसर्च फीचर्स के साथ Google Earth का नया वर्जन रि-लॉन्च

530 डाॅलर हो सकती है कीमत

रिपोटर्स के मुताबिक, वेरिजोन की पहली स्मार्टवॉच 11 मई को लाॅन्च की जाऐगी और इसकी कीमत 300 या फिर 350 डॉलर के साथ 2 साल के वेरिजोन कॉन्ट्रैक्ट के साथ उपलब्ध होगी। वियर24 में बहुत से फीचर्स जोड़े गए है जो शायद ही अब तक की किसी स्मार्टवाॅच में दिए गए है। बता दें कि यह वॉच एंड्राइड 2.0 के साथ होगी। जबकि बहुत सी अन्य स्मार्टवॉच कंपनियों ने अपनी घड़ियों में अभी भी एंड्राइड 20 का इस्तेमाल नहीं किया है, साथ ही साथ आपको फिटनेस ट्रैकिंग, स्टॉक प्राइज, कैलेंडर अपॉइंटमेंट्स जैसे फीचर भी उपलब्ध होंगे।

सैमसंग के न्यू गियर 360 की सहयोगी ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध

तीन कलर में रहेगी उपलब्ध

इसके अलावा अपडेट के बाद यूजर्स अपनी चैट्स के मैसेजेस का रिप्लाई इमोजी के माध्यम से भी रिप्लाई कर पाएंगे। साथ ही साथ गूगल फिट गति, दुरी आदि की जानकारी रखने के साथ साथ आपकी हार्ट रेट और ट्रैकिंग जैसी जानकारियां भी आपको प्रदान करेगी। वियर24 स्मार्टवॉच 3 कलर वैरिएंट्स गनमेटल ब्लैक, स्टेनलैस स्टील और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध होगी।

लेनोवो के Moto Z Force स्मार्टफ़ोन में दिखाई दे सकते है हेडफ़ोन जैक

वाॅच के रूप में एक कम्पलीट पैकेज

इस वॉच में वाई-फाई और एलटीई कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी। वियर24 में काॅल्स की सुविधा, टेक्स्ट्स फ़ोन के बिना ही इंटरनेट एक्सेस भी कर सकेंगे। इस स्मार्टवॉच में 450एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टवाॅच को 3.3 फ़ीट पानी के अंदर 30 मिनट्स तक रख सकतें हैं। यह स्मार्टवॉच सभी फीचर्स जैसे ऑनलाइन पैमेंट से ले कर फिटनेस माइंडेड फीचर्स भी शामिल है, दूसरे शब्दों में कहें तो यह एक कम्पलीट पैकेज है।

भारत में LG G6 के लिए प्री रजिस्ट्रेशन शुरु, जल्द होगा लाॅन्च

Share this story