Samachar Nama
×

लेनोवो के Moto Z Force स्मार्टफ़ोन में दिखाई दे सकते है हेडफ़ोन जैक

स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी लेनोवो अपने नए स्मार्टफोन मोटो Z फ़ोर्स को लेकर नए एक्सपेरिमेंट्स करती नजर आ रही है। माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को अन्य स्मार्टफोन से अलग बनाने की कोशिश की जा रही है और इसे एक नई पीढ़ी का स्मार्टफोन बनाया जा रहा है। आपको बता दें कि ये स्मार्टफ़ोन
लेनोवो के Moto Z Force स्मार्टफ़ोन में दिखाई दे सकते है हेडफ़ोन जैक

स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी लेनोवो अपने नए स्मार्टफोन मोटो Z फ़ोर्स को लेकर नए एक्सपेरिमेंट्स करती नजर आ रही है। माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को अन्य स्मार्टफोन से अलग बनाने की कोशिश की जा रही है और इसे एक नई पीढ़ी का स्मार्टफोन बनाया जा रहा है। आपको बता दें कि ये स्मार्टफ़ोन रेगुलर मोटो जेड स्मार्टफोंस से काफी थिक होने वाला है.

भारत में LG G6 के लिए प्री रजिस्ट्रेशन शुरु, जल्द होगा लाॅन्च

हेडफ़ोन जैक की होगी वापसी

रिपोटर्स के मुताबिक, लेनोवो के नए स्मार्टफोन मोटो जेड फोर्स की हाल ही में कुछ तस्वीरें लीक हुई थी। अब एक बार फिर इस स्मार्टफोन को लेकर कुछ नए फीचर्स सामने आए है। जानकारी के अनुसार, सबसे ख़ास बात ये है कि इस स्मार्टफ़ोन में हेडफ़ोन जैक को जगह दी जायेगी। तो हो सकता कि इस फ़ोन के साथ हेडफ़ोन जैक वापसी कर सकता है। साथ ही इसमें बैटरी भी बड़ी होगी, इसके अलावा इसमें एक शटरप्रूफ डिस्प्ले होने वाली है।

व्हाट्सएप पर बदल सकेंगे अपना नंबर, जल्द लॉन्च होगा नया फीचर

स्लिम बनाने के लिए हटाया ऑडियो जैक

सुत्रों के मुताबिक, लेनोवो ने अपने मोटो जेड स्मार्टफ़ोन को ज्यादा स्लिम बनाने के लिए 3.5एमएम के ऑडियो जैक को हटाया था। हालाँकि इससे ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ा था और क्योंकि मोटो जेड 2 फ़ोर्स स्मार्टफ़ोन ज्यादा पतला स्मार्टफ़ोन है। इसके साथ ही इसमें एक ड्यूल-लेंस कैमरा सेटअप होने वाला है। और स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर भी इस स्मार्टफ़ोन में होगा।

इंस्टाग्राम का नया फीचर, जिसकी मदद से अपनी फोटोज को कर सकेंगे प्राइवेट कलेक्शन में सेव

पुराने मोड्स भी करेंगे काम

रिपोटर्स में पता चला है कि ये स्मार्टफोन पिछले साल पेश किये गए मोटो मोड्स को भी सपोर्ट करने वाला है। आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि कनेक्टर को उसी स्थान पर रखा गया है जहां पिछले साल था। इसी लिए ये पुराने मोड्स भी इसके साथ काम करेंगे। हालाँकि कुछ बदलाव आप यहाँ देख सकते हैं।

Oppo F3 Plus का लिमिटेड एडिशन ब्लैक वैरिएंट भारत में लाॅन्च

Share this story