Samachar Nama
×

IND vs SL: पहले टेस्ट मैच में ‘गब्बर’ ने दिखाए तेवर ठोका अर्द्धशतक, इंडिया का स्कोर 1 विकेट के बाद 100 के पार

श्रीलंका दौरे पर भारत पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका का सामना कर रही है , और दोनों टीमों के बीच ये गॉल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है । दोनों टीमें टेस्ट मैच को अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरी हैं । वैसे तो टेस्ट रेैकिंग में भारत पहला स्थान रखता है
IND vs SL:  पहले टेस्ट मैच में ‘गब्बर’ ने दिखाए तेवर ठोका अर्द्धशतक, इंडिया का स्कोर 1 विकेट के बाद  100 के पार

श्रीलंका दौरे पर भारत पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका का सामना कर रही है , और  दोनों टीमों के बीच ये गॉल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है ।  दोनों टीमें टेस्ट मैच को अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरी हैं । वैसे तो टेस्ट रेैकिंग में भारत पहला स्थान रखता है ,दूसरी तरफ श्रीलंका टेस्ट में सांतवा स्थान रखती है।

ये भी पढ़ें : इस महिला क्रिकेटर ने रविंद्र जडेजा से खुलेआम कहा “आज रात तुम और मैं…”

 बता दें इस टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं । आज के मैच में कप्तान विराट ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था , मैदान पर भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करन के लिए उतरी , 27 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट खोकर 115 रन हो गया था।

IND vs SL:  पहले टेस्ट मैच में ‘गब्बर’ ने दिखाए तेवर ठोका अर्द्धशतक, इंडिया का स्कोर 1 विकेट के बाद  100 के पार

 

भारत का पहला विकेट अभिमन्यु मुकुंद के रुप में  गिरा है, इन्होंने 12 रन बनाए थे , बता दें की   क्रीज पर शिखर 78 बॉल मेंं 64 रन की पारी खेलकर और चेतेश्वर पुजारा 59 बॉल में 37 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मुरली विजय के कलाई चोटिल होने के बाद शिखर धवन को टीम में शामिल किया था।

ये भी पढ़ें : जिस गेंदबाज की गेंद से डरते थे बल्लेबाज, उसका लड़का निकला इस भारतीय बल्लेबाज का फैन

भारतीय टीम में जीतकर इरादा लेकर मैदान पर है  और धवन ने भी अपनी फोर्म वापस आने का संकेत  दिया है , बता दें  की चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी धवन अच्छी फोर्म मेंं रहे  थे । हां थोड़ा वेस्टइंडीज के दौर पर उनका बल्ला नहीं चला था। पर श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने संकेत दे दिए हैं ।

  खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story