Samachar Nama
×

जिस गेंदबाज की गेंद से डरते थे बल्लेबाज, उसका लड़का निकला इस भारतीय बल्लेबाज का फैन

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ब्रेट ली को कौन नहीं जानता है अपने जमाने में अपनी तेज तर्रार गेंदों से इन्होंने बल्लेबाजों को खूब डराया है , पर अब जो इनसे जुड़ी हुई बात निकलकर आई है उसे जानकर आप भी चौंक सकते हैं , दरअसल ब्रेट ली कीा गेंद से कई बल्लेबाज डरते थे, और उनके
जिस गेंदबाज की गेंद से डरते थे बल्लेबाज, उसका लड़का निकला इस भारतीय बल्लेबाज का फैन

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ब्रेट ली को कौन  नहीं जानता है अपने जमाने में अपनी तेज तर्रार गेंदों से इन्होंने बल्लेबाजों को खूब डराया है , पर अब जो इनसे जुड़ी हुई बात निकलकर आई है उसे जानकर आप भी चौंक सकते हैं , दरअसल  ब्रेट ली कीा गेंद से कई बल्लेबाज डरते थे, और उनके दुनिया भर में कई सारे फैंस  है, पर  इस गेंदबाज का  बेटा एक भारतीय बल्लेबाज का फैंन है ।

ये भी पढ़ें :  बड़े – बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाला भारतीय टीम का ये दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट से लेगा सन्यास!

बता दें की  इस बात का खुलासा खुद ब्रेट ली ने किया है , दरअसल ली बीतें दिनों तमिलानाडु प्रीमियर लीग में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं, और टीएनपीएल के उद्धाटन  समारोह के दौरान उन्होंने कहा है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कदम रखते ही, धोनी धोनी के नारों को सुनना के अनुभव बहुत सुख रहा  है।

ये भी पढ़ें : इस क्रिकेटर की लाइफ जानी तो आंसू आएंगे, पिता ड्रॉइवर है और मां सिलाई का काम करती है

जिस गेंदबाज की गेंद से डरते थे बल्लेबाज, उसका लड़का निकला इस भारतीय बल्लेबाज का फैन

साथ उन्होंने कहा है कि भारतीय क्रिकेट लगातार आगे बढ़ रही है और उसे शानदार खिलाड़ी मिल  रहे हैं , ब्रेट ली ने कहा है कि पहले फैंस सचिन-सचिन उसके बाद धोनी – धोनी का नारा लगाना शुरु हो गया , और अब ऐसा प्रतित होता है कि उनके जगह विराट कोहली लेंगे जो बेहतरीन बल्लेबाज बन रहे हैं ।

जिस गेंदबाज की गेंद से डरते थे बल्लेबाज, उसका लड़का निकला इस भारतीय बल्लेबाज का फैन

ये भी पढ़ें : श्रीलंका खिलाफ टेस्ट मैच की कुछ इस तरह तैयारी कर रहा ये भारतीय खिलाड़ी

और इस दौरान उन्होंने अपने बेटे और विराट से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है, ली ने बताया कि मेरे 10 साल का पसंदीदा बल्लेबाज विराट कोहली है । एक बार जब कोहली मेरे पास से गुजरे तो, और हाथ मिलाया तो मैने उनस कहा था  कि विराट मेरा बेटा आपका फैन है, उन्होंने बेहतर व्यवहार करते हुए  साइन किया हुआ टी- शर्ट भी मेरे बेटे को दिया।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story