Samachar Nama
×

बड़े – बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाला भारतीय टीम का ये दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट से लेगा सन्यास!

क्रिकेटर की लाईफ का सबसे बड़ा पल होता है जब वह सन्यास ले रहा हो, और वो यही चाहता है कि वो ऐसे समय में सन्यास ले, जिससे उससे लोग हमेशा याद रख सकें , टीम इंडिया में अनुभवी खिलाड़ी की बात की जाए तो युवराज सिंह और धोनी है जो सन्यास लेने का मन
बड़े – बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाला भारतीय टीम का ये दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट से लेगा सन्यास!

क्रिकेटर की लाईफ का सबसे बड़ा पल होता है  जब वह सन्यास ले रहा हो, और वो यही चाहता है कि वो ऐसे समय में सन्यास ले,  जिससे उससे लोग हमेशा याद रख सकें , टीम इंडिया में अनुभवी खिलाड़ी की बात की जाए तो युवराज सिंह और धोनी है जो सन्यास लेने का मन बन सकते हैं ।

ये भी पढ़ें : इस क्रिकेटर की लाइफ जानी तो आंसू आएंगे, पिता ड्रॉइवर है और मां सिलाई का काम करती है

वैसे तो युवराज सिंह इस वक्त काफी अच्छी फॉर्म , कैंसर से उभरने के बाद काफी फिट नजर आ रहे हैं , हाल में चैंपियंस ट्रॉफी में युवराज ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना 300 वां वनडे मैच खेला  है, और वो इस मुकाम  तक पहुंचने वाले भारत  के पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं ।

बड़े – बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाला भारतीय टीम का ये दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट से लेगा सन्यास!

ये भी पढ़ें : श्रीलंका खिलाफ टेस्ट मैच की कुछ इस तरह तैयारी कर रहा ये भारतीय खिलाड़ी

इस बीच युवराज  ने अपने भविष्य को लेकर भी बात की है, बता दें की लाइफ में रोल मॉडल बनने के जवाब में  कहा है कि रोल मॉडल किसे कहते हैं, इस बात का मुझे पता नहीं है । मेरे अपने करियर में 300 मैच खेलना ही बहुत मायने रखता है , साथ युवराज ने कहा कि मैने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखें हैं, और उसके बावजूद में इतना खेल पाया ये बहुत बड़ी बात है ।

बड़े – बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाला भारतीय टीम का ये दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट से लेगा सन्यास!

ये भी पढ़ें : आखिर क्यों टीम इंडिया का ये खिलाड़ी कप्तान विराट और कोच कुंबले के विवाद को भूल जाना चाहता

अपनी लाइफ की सबसे चुनिंदा यादगार पलों के बारे में बताते हुए कह है कि मेरेे लिए 2011 का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉकआउट मैच ,  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल मैच सबसे यादगार पल रहे हैं । अपने जिंदगी में कैंसर की जंग के बरा में बात करते हुए कहा है कि मुझे अच्छा लगता है कि लोग मुझे फाइटर की तरह जानते हैं ।

और प्रेरित होते हैं  क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर युवराज ने कहा है  कि  मैं बहुत भाग्यशाली हूं,  कि भारत के लिए खेल सका। और में भी देखना चाहता हूं कि कितने साल और खेल सकता हूं, मैं फिट रहूंगा, अच्छा करता रहूंगा,। हालांकि युवराज कब तक सन्यास लें इस बारे में कोई स्पष्ट बात निकलर सामने नहीं है,इस लिए इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है, सूत्रों के माने तो सन्यास लेने के बारे सोच सकते हैं ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story