Samachar Nama
×

रवि शास्त्री की राह में रोड़ा बना ये पूर्व क्रिकेटर, क्या ये है शुरूआत दो दमदार क्रिकेटर्स के बीच जंग की!

टीम इंडिया के लिए कोच पद की खोज किस मोड पर जाकर रुकेगी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है ।पर इस लिस्ट में दिग्गजा का नाम बढ़ता ही जा रहा है। और ऐसा लगा रहा है कि इन तमाम क्रिकेटर को सबसे अलग साबित करना होगा तभी अपने आप को कोच पद
रवि शास्त्री की राह में रोड़ा बना ये पूर्व क्रिकेटर, क्या ये है शुरूआत दो दमदार क्रिकेटर्स के बीच जंग की!

टीम इंडिया के लिए कोच पद की खोज किस मोड पर जाकर रुकेगी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है ।पर इस लिस्ट में दिग्गजा का नाम बढ़ता ही जा रहा  है। और ऐसा लगा रहा है कि इन तमाम क्रिकेटर को सबसे अलग  साबित करना होगा तभी अपने आप को कोच पद पर  देख पाएंगे ।

ये भी पढ़े : ये भारतीय बल्लेबाज पिच पर आकर खेलता था इतना धीमा कि बॉलर भी इससे बोर हो जाता था 

पहले इस कई क्रिकेटर आवदेन कर चुके हैं पर जिस शख्स का नाम निकलकर सामने आया है उसे रवि शास्त्री की राह रोड़ा माना जा रहा है । ख़बर ये कि इस पद के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिेकेटर फिल सिमंस  ने भी आवेदन कर दिया है । बता दें की अनिल कुंबले के इस्तीफा के बाद  बीसीसीआई ने आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया था । जिसके बाद से कई क्रिकेटर को आवेदन का मौका मिला है।

ये भी पढ़े : क्या ये उभरता हुआ क्रिकेटर होगा भारतीय टीम का अगला कप्तान? 

रवि शास्त्री की राह में रोड़ा बना ये पूर्व क्रिकेटर, क्या ये है शुरूआत दो दमदार क्रिकेटर्स के बीच जंग की!

ये भी पढ़े: क्या कुंबले विवाद के बाद विराट को हो रहा है पछतावा ? नहीं तो फिर ऐसा क्यों कह रहे हैं विराट

ख़बरों की  माने तो सिंमस ने हाल में कोच पद के लिए अपनी रुची दिखाई है । और अपना आवेदन बीसीसीआई को भेज दिया है।कैरीबीआई टीम के प्रमुख बल्लेबाज रहे इस खिलाड़ी को कोचिंग का एक लंबा अनुभव भी है । और वे इससे पहले वेस्टइंडीज, आयरलैंड और जिम्बावे कोच रह चुके हैं ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story