Samachar Nama
×

सिर पर लगी गेंद और मैदान पर ही दम तोड़ दिया इस क्रिकेटर ने, घटना के बाद पूरा क्रिकेट जगत सन्न….

अक्सर क्रिकेट के मैदान पर कई बार दर्दनाक हादसे हो जाते हैं जिनमें क्रिकेटर अपनी जान तक गंवा देते है । ऑस्ट्रेलिया कि फिलिप ह्यूज की भी मौत हुई थी, पर उनकी तरह जैसी मौत मामला ही पाकिस्तान खिलाड़ी की मौत के रुप में निकलकर सामने आया है । ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के
सिर पर लगी गेंद और मैदान पर ही दम तोड़ दिया इस क्रिकेटर ने, घटना के बाद पूरा  क्रिकेट जगत सन्न….

अक्सर क्रिकेट के मैदान पर कई बार  दर्दनाक हादसे हो जाते हैं जिनमें क्रिकेटर अपनी जान तक गंवा देते है । ऑस्ट्रेलिया कि फिलिप ह्यूज की भी मौत हुई थी,  पर उनकी तरह जैसी मौत मामला ही पाकिस्तान खिलाड़ी की मौत के रुप में निकलकर सामने आया है ।

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने आखिरकार चार साल बाद मैदान पर वापसी कर ही ली !

बता दें की 14 अगस्त को जब पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस मना रहा था।,उसी दिन उसके लिए बुरी ख़बर निकलकर सामनेआई ।एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान युवा खिलाड़ी जुबैर अहमद की मौत हो गई है। ख़बरों की जरिए ये पता चलता है कि सिर पर गेंद लगे जाने के वजह से उनकी मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें : क्रिकेट का हर फैन धोनी को 2019 विश्वकप में खेलता हुआ देखना चाहता है, यकीन नहीं है तो ये ख़बर पढ़ लें

सिर पर लगी गेंद और मैदान पर ही दम तोड़ दिया इस क्रिकेटर ने, घटना के बाद पूरा  क्रिकेट जगत सन्न….

बता दें की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस ख़बर को टि्वटर पर पोस्ट किया है , पीसीबी ने अपने टि्वट में लिखा है कि जुबैर अहम की मौत बहुत दुखदाई है , और कमेटी फिर सभी को अगाह करती  है, क्रिकेट खेलते वक्त अपना ख्याल रखे । हेलमेट जरुर पहने हमारी संवेदनाएं जुबैर के साथ हैं।

ये भी पढ़ें: तीसरा टेस्ट मैच : पांड्या ने ठोका करियर का पहला शतक और इन दो दिग्गजों के तोड़ दिए रिकॉर्ड

बता  दें की जुबैर  मरदान के  रहने वाले थे, और ख़बर  है कि उन्होंने हेलमेट नहीं पहने हुआ था जब गेंद उनके सिर पर लगी थी। जुबैर खान फखर जमान एकेडमी से खेलते थे। और जुबैर की मौत सोशल मीडिया पर वायलर हो रह ी हैं। ऑस्टेलिया खिलाड़ी ने डीन जोंस  नेे भी उनकी मौत  की ख़बर पर दुख जताया है । बता दें की सिर पर बॉल लग जाने के कारण 2014 ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की भी ऐसे ही मौत हो गई थी।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.  अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story