Samachar Nama
×

दिल दहला देने वाली घटना क्रिकेटर के सिर पर लगी बॉल और वो गिर कर हो गया बेसुध, जे़हन में डर पैदा कर देगी ये वीडियो

क्रिकेट मैदान पर ऐसे पल घटित हो जाते हैं जो हमेशा के लिए जे़हन बसकर रह जाते हैं , किसी खिलाड़ी को मैच के दौरान ऐसी आवस्था में आ जाना की उसकी जान के लिए खतरा, यह बहुत ही चौंका देने वाला सच है । ब्रिटेन के मैदान पर ऐसा ही कुछ देखने को मिला
दिल दहला देने वाली घटना क्रिकेटर के सिर पर लगी बॉल और वो गिर कर हो गया बेसुध, जे़हन में डर पैदा कर देगी ये वीडियो

क्रिकेट मैदान पर ऐसे पल घटित हो जाते हैं जो हमेशा के लिए जे़हन बसकर रह जाते हैं ,  किसी खिलाड़ी को मैच के दौरान ऐसी आवस्था में आ जाना की उसकी जान के लिए खतरा, यह बहुत ही चौंका देने वाला सच है । ब्रिटेन के मैदान पर ऐसा ही कुछ देखने को मिला जो किसी भी दर्शकों के लिए सांसे चढ़ा देगा ।

 ये भी पढ़ें :  कोच पर अंतिम फैसला विराट का, किसे चुनेंगे कोहली रवि शास्त्री या फिर वीरेंद्र सहवाग, कमेंट में राय दें

दरअसल ब्रिटेन के एजबस्टन मैदान पर शानिवार को खिलाड़ी ल्यूक फ्लेटचर बाल बाल बच गए । बता दें की यहां  शानिवार को खेले गए टी 20 मैच के दौरान बर्मिघम के मैदान पर , बल्लेबाज हेम हेन ल्यूक फ्लेचर की गेंद पर एक तगड़ी स्ट्रेट ड्रॉइव लगाई,  जो सीधे फ्लेचर के सिर रप जाकर लगी ।

ये भी पढ़े : इस आदमी की वजह से बच गए सुनील गावस्कर वरना आज क्रिकेटर नहीं बल्कि एक मछुआरे होते

सिर गेंद लगते है फ्लेचर जमीन पर गिर पड़े, यह बहुत खतरनाक घटना थी, जिसके देखकर खिलाड़ी से लेकर अंपायर और दर्शक तक सब के सब बस सन्न रह गए । एक तरह अचानक घटी इस घटना से सब चौंक कर रह गए थे, और फिर इस घटना के बाद हड़बड़ी फ्लेचर को तुरंत क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

ये भी पढे़ं : अभी-अभी आई ऐसी खबर धोनी हो जाएंगे टीम से बाहर, क्यों होने वाले हैं धोनी बाहर, जानने के लिए पढ़ें खबर

फ्लेचर को अब खतरे से बहार बताया जा रहा है, औऱ उन्हें अस्पताल से भी छुट्टी दे दी गई है । बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना के दौरान खेल के करीब आधे घंटे के लिए रोकना भी पड़ा।

ये भी पढ़ें : भारतीय टीम का ये स्टार क्रिकेटर जा रहा है टीम छोड़कर!

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नाम

 

Share this story