Samachar Nama
×

Breaking: भारतीय टीम का ये स्टार क्रिकेटर जा रहा है टीम छोड़कर!

क्रिकेट की दुनिया बहुत ही प्रतिस्पर्धा से भरी हुई है और ये पल क्रिकेटरों के करियर बदलते रहते हैं किन्हीं का करियर नहीं ऊंचाईयों को छूता तो किसी का करियर ही खत्म हो जाता है एक ऐसा भारतीय खिलाड़ी जब इंटरनेशल टीम में खेलने के मौका नहीं मिला तो उसने ये बड़ा फैसला ले लिया।
Breaking: भारतीय टीम का ये स्टार क्रिकेटर जा रहा है टीम छोड़कर!

क्रिकेट की  दुनिया बहुत ही प्रतिस्पर्धा से भरी हुई है और ये पल क्रिकेटरों के करियर बदलते रहते हैं किन्हीं का करियर नहीं ऊंचाईयों को छूता तो किसी का करियर ही खत्म हो जाता है एक ऐसा भारतीय खिलाड़ी जब इंटरनेशल टीम में खेलने के मौका नहीं मिला तो उसने ये बड़ा फैसला ले लिया।

ये भी पढे़ं: इन स्टार क्रिकेटर्स की नियत बॉलीवुड की हिरोइनों की गोरी चमड़ी देख हुई खराब करना चाहते थे ये सब, अचानक ऐसे पड़ा किस्मत का तमाचा!

बता दें की सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी  बल्लेबाज शेल्डन जैक्शन नें जबरदस्त क्षमताएं हैं।  और पिछले की दिनों से वे भारतीय घरेलू  क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं, और अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं । जेक्शन को खेलते हुए वैसे तो आईपीएल के कई सीजनों में देखा जा रहा है। लेकिन उन्हें आगाज करने का मौका कोलकाता नाईटराईडर्स ने इसी साल दिया ।

ये भी पढ़े : क्रिकेट की दुनिया से चाय में मक्खी की तरह निकाल फेंके गए भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत को इनके साथ करना पड़ रहा है ऐसा काम, शक्ल ही नहीं पूरा शरीर हो गया ऐसा!

इसके अलावा ये खिलाड़ी सौ राष्ट्र की रणजी टीम से खेलता हुआ नजर आता है । बता दें की शेल्डन जैक्शन भारतीय ए टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं । और अब उन्होंने टीएनसीए में दूसरे डिविजन के क्रिकेट में खेलने के लिए उतरने वाले हैं,   भारत की ए तरफ से खेलने वाले जैक्शन समर्थन ना मिलने की वजह से भारत की टॉप क्रिकेट टीम से बहार रहें हैं। और इसी खास वजह से उन्होंने सैकंड डिविजन क्रिकेट का खेलने का फैसला लिया है। बताया जाता है कि जेक्शन वर्तमान में सहायक रुप में काम कर रहे हैं।   और शेल्डन जैक्सन ने खुद इस लीग को खेलने के बारे में जानकारी दी है।

Breaking: भारतीय टीम का ये स्टार क्रिकेटर जा रहा है टीम छोड़कर!

ये भी पढ़े :हेड कोच की दौड़ में रवि शास्त्री को ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर दे रहा है कड़ी टक्कर! क्रिकेट जगत में हलचल! 

 जेक्शन ने कहा ”मुझे अवकाश को लेकर संबंधित विभाग से समर्थन नहीं मिला, पहले डिविजन में तीन दिनों का फोर्मेट होता है, और इसी वजह से मैने वहां से बहार निकलने का फैसला किया । मैने अरूना सीसी टीम के साथ करार किया था, क्योंकि मुझे साथ साथ टीएनपीएल के साथ पंजीयन भी कराना था। मैं अब इस सीजन में दूसरे डिविजन के मैच खेलूंगा । और ये मैच वैसे भीं शानिवार और रविवार को खेले जाते हैं , ऐसे मेें खेल सकता हूं और आसानी से उस दिन  घर वापस आ सकता हूं ।”

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story