Samachar Nama
×

कभी टी 20 मैच में दोहरा शतक देखा है, इस धाकड़ बल्लेबाज ने ठोक दिया और बड़े -बडे़ खिलाड़ियों को कर दिया चित

क्रिकेट में टी 20 क्रिकेट फोर्मेट को छोटा फोर्मेट माना जाता है जिसमें कम गेंदों में ज्यादा रन बनाने का दवाब रहता है और इसी वजह से कई खिलाड़ी बड़ी पारियां नहीं खेल पाते हैं, पर हम जिस क्रिकेटर के बारे में बताने जा रह हैं उसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे
कभी टी 20 मैच में दोहरा शतक देखा है, इस धाकड़ बल्लेबाज ने ठोक दिया और बड़े -बडे़ खिलाड़ियों को कर दिया चित

क्रिकेट में टी 20 क्रिकेट फोर्मेट को छोटा फोर्मेट माना जाता है जिसमें कम गेंदों में ज्यादा रन बनाने का दवाब रहता है और इसी वजह से कई खिलाड़ी बड़ी पारियां नहीं खेल पाते हैं, पर हम जिस क्रिकेटर के बारे में बताने जा रह हैं उसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि इस बल्लेबाज ने टी 20 मैच में दोहरा शतक जड़ा है।

ये भी पढ़े : इस आदमी की वजह से बच गए सुनील गावस्कर वरना आज क्रिकेटर नहीं बल्कि एक मछुआरे होते

क्रिकेट में अफगानिस्तान  के खिलाड़ियों से अब धीरे धीरे परिचय होता जा रहा है, इस टीम के विकेटकीपर खिलाड़ी शफीकुल्ला शफाक  कुछ कमाल करके दिखाया है उन्होंने एक घरेलू टी 20 मैच में 71 गेंदों का सामना करके 214 रन ठोक डाले । इस  शानदार पारी के बाद क्रिकेट वे  क्रिकेट में लोकप्रिय हो चुके हैं ।

ये भी पढ़ें :  आखिर क्यों विराट पर इस एक्ट्रेस ने ऐसे कर दिया हमला, मचा हंगामा..क्रिकेट फैंस को आया गुस्सा!

बता दें की पैरागॉन नंगरहार चैम्पियन  नाम स्थानीय टूर्नामेंट में  इस क्रिकेटर  ने ये शानदार पारी खेली है, और उन्होंने अपनी इस पारी में 16 चौके और 21 छक्के लगाकर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी । उनके इस प्रदर्शन से टीम ने एक विपक्षी टीम के सामने एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया ।

ये भी पढ़ें : दिल दहला देने वाली घटना क्रिकेटर के सिर पर लगी बॉल और वो गिर कर हो गया बेसुध, जे़हन में डर पैदा कर देगी ये वीडियो

कभी टी 20 मैच में दोहरा शतक देखा है, इस धाकड़ बल्लेबाज ने ठोक दिया और बड़े -बडे़ खिलाड़ियों को कर दिया चित

ये भी पढ़ें :  कोच पर अंतिम फैसला विराट का, किसे चुनेंगे कोहली रवि शास्त्री या फिर वीरेंद्र सहवाग, कमेंट में राय दें

शफीकुल्ला शफाक शतक की बदौलत उनकी टीम खतीज़ क्रिकेट अकादमी ने दूसरे टीम के सामने 20 ओवर में 351 रन का लक्ष्य रखा है, इस मैच में वहीदुल्ला शफाक ने भी 81 रनो ंकी शानदारी पारी का योगदान अपनी टीम के लिए दिया था। इस विशाल लक्ष्या का पीछा करने  उतरी टीम काबुल स्टार क्रिकेट क्लब जल्द ही पूरी तरह लडखड़ा गई और 114 रन ही बना पाई , और फिर  खतीज़ क्रिकेट अकादमी 244 रन से ये मैच जीत लिया ।

 

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story