खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा
महिला और पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की सैलरी में है ये बहुत बड़ा अंतर, जानकर आप भी सख्ते में पड़ जाएंगे
इन दिनों महिला क्रिकेट विश्वकप जारी है जहां जहां भारतीय टीम अपना लगातार शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रहा ही। टूर्नामेंट में अजेय रथ बढ़ा रहा है और भारतीय टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है । पहला भारत मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराया था, दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को , और 2 जुलाई को चिरप्रतिद्विंदी पाकिस्तान को हराया।
ये भी पढ़े : अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद ये बड़ा खामियाजा भुगतने जा रही ही टीम इंडिया
भारत की ओर से कभी स्मृति माधना या मिताली राज का बल्ला चल रहा है , तो गेंदबाजी के छोर से एकता बिष्ट जैसे गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं । अपनी दिन रहता इस मेहनत के बदौलत आज भारतीय महिला टीम पुरुष टीम से कंधा से कंधा मिला खड़ा रहने के लिए तैयार है ।
ये भी पढ़े : आखिर क्यों अरबों-करोड़ों में खेलने वाला ये मशहूर इंडियन क्रिकेटर जी रहा है गरीबी में
पर इन दिनों टीमों के खिलाड़ी के वेतन की जाए तो दोनों की वेतन में जमीन आसमान का फर्क नजर आता है, बात ये भी निकलकर सामने आई है कि पुरुष टीम का कॉट्रैक्ट हाल ही रेन्यू किया गया है। और इसके तहत क्रिकेट ए, बी , सी की सैलरी रिवाइस की गई है।
ये भी पढ़े : आखिर क्यों क्रिकेटर हरभजन सिंह बनना चाहते थे ट्रक ड्राइवर?
लेकिन दूसरी ओर महिला क्रिकेट टीम के कॉट्रेक्ट को रिवाइस नहीं किया गया है। एक तरप पुरुषों की सैलरी दुगनी है तो महिला क्रिकेट टीम की वेतन वैसी की वैसी ही है। महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज की सैलरी सालना 15 लाख है तो पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की सैलरी 2 करोड़ रुपए है।
ये भी पढ़े: रवि शास्त्री की राह में रोड़ा बना ये पूर्व क्रिकेटर, क्या ये है शुरूआत दो दमदार क्रिकेटर्स के बीच जंग की!
पुरुष क्रिकेट टीम की सैलरी के लिए तीन ग्रैड रखे गए हैं जिनमें ए ग्रैड की 2 करोड , बी ग्रेड की 1 करोड , सी ग्रेड में 50 लाख रुपए का वेतन निर्धारित किया है। दूसरी तरफ महिला टीम केे लिए दो ग्रैड हैं । ग्रैड ए के खिलाड़ियों की सैलरी 15 लाख और ग्रैड बी के लिए 10 लाख रुपए सैलरी निर्धारित है।
ये भी पढ़े: क्या कुंबले विवाद के बाद विराट को हो रहा है पछतावा ? नहीं तो फिर ऐसा क्यों कह रहे हैं विराट
महिला क्रिकेट की खिलाड़ियों में ग्रैड ए के तहत मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमन प्रीत कौर, एम. डी. तिरुक्षमिनि और ग्रैड बी में स्मृति मंधाना, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, एकता बिष्ट, वेदा कृष्णमूर्ति, निरंजना नागराजन, पूनम राउत खिलाडी शामिल हैं ।

