Samachar Nama
×

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के साथ ऐसा कुछ हो गया

इन दिनों टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है जहां उसका 26 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेलनी है , इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए समस्या पैदा हो गई है, दरअसल टीम इंडिया का एक सलामी बल्लेबाज बीमार हो गया है , और इसी वजह से इस खिलाड़ी के खेलने और ना खेलने के
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के साथ ऐसा कुछ हो गया

इन दिनों टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है जहां उसका 26 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेलनी है , इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए समस्या पैदा हो गई है, दरअसल टीम इंडिया का एक सलामी बल्लेबाज बीमार हो गया है , और इसी वजह से इस खिलाड़ी के खेलने और ना खेलने के बात पर असमंजस बना हुआ है।

ये भी पढ़ें  : ये बना नया सिक्सर किंग जिसने बॉलर की कर दी जमकर धुनाई और एक ओवर में जड़े 6 छक्के

सूत्रों की माने तो के एल राहुल से बुखार आ गया है  और इसके चलते हैं उनके श्रीलंका के विरुद्ध मैच खेलने पर असमंजस बना हुआ है । बता दें श्रीलंका और भारत के बीच तीन टेस्ट मैच सीरीज का पहला मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा । साथ तबियत ठीक ना होने की वजह से के एल राहुल ने मैच के अभ्यास में भाग भी नहीं लेिया है।

ये भी पढ़ें : फाइनल मैच हारने के बाद कप्तान मिताली ने कह दी ये बात, सब रह गए हके – बके

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के साथ ऐसा कुछ हो गया

भारतीय टीम के प्रवक्ता की माने तो के एल राहुल को कोलोंबो में ही आराम करने की सलाह दी गई है  बता दें की कर्नाटक ये बल्लेबाज चार माह की इंजरी के बाद मैदान पर लौटा है , इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के एल राहुल चोटिल हो गए थे, और महीनों तक टीम से बहार रहे थे।

ये भी पढ़ें : महिला क्रिकेट विश्वकप: इतिहास रचते -रचते चूक गया भारत, इंग्लैंड ने फाइनल में 9 रन से हराया

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के साथ ऐसा कुछ हो गया

ये भी पढ़ें : अपने अनुभव के दम पर गंभीर कह गए ये बड़ी बात, अब जो हो सकता है इस पर सभी क्रिकेटर्स पड़े गंभीर सोच में

कंधे की चोट की वजह से  ही वे आईपीएल और  चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भी नहीं खेल सके थे । हलांकि हाल में श्रीलंका के खिलाफ टीम में वापसी करके अभ्यास मैच में 50 रन जड़े थे, वैसे बता दें की के एल राहुल के अलावा मुरली विजय चोटिल है और टीम से बहार हैं, और उनकी जहग शिखर  धवन को टीम में लिया गया है।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story