Samachar Nama
×

अभ्यास मैच IND vs SLXI : पहले दिन भारत 135 पर 3 विकेट, विराट-रहाणे क्रीज पर हैं मौजूद

टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका दौर पर है और अपने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले वह श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के साथ 2 दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही हैं, पहले दिन का खेल खत्म हो तक भारतीय टीम ने 30 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 135 रन लिए थे । ये भी
अभ्यास मैच IND vs SLXI : पहले दिन भारत 135 पर 3 विकेट, विराट-रहाणे क्रीज पर हैं मौजूद

टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका दौर  पर है और अपने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले वह श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के साथ 2 दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही हैं, पहले दिन का खेल खत्म हो तक भारतीय टीम ने 30 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 135 रन लिए थे ।

ये भी पढ़ें : भारत के साथ टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका टीम को लगा ये बड़ा झटका

और भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली34 रनों के के साथ और अजिक्य रहाणे 30 रनों के साथ क्रीज पर डटे हुए थे । वैसे  पहले दिन भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाजों का जलवा रहा। रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने मिलकर श्रीलंका को पहरी पारी में 187 रन पर रोक दिया। दूसरी तरफ चोट के बाद टीम में वापसी करने वाले के एल राहुल ने भी 54 रनों की पारी खेल कर अपनी लय साबित कर दी ।

ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध विस्फोटक पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर का सहवाग से निकला ये बड़ा कनेक्शन

भारत इस मैच में पहले ही ओवर में अभिनव मुकुंद के रुप में झटका लगा, जब वे विश्व फर्नाडों की गेंद पर शन्यू के साथ बोल्ड हो गए । इसके बाद आए चेतेश्वर पुजारा भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए और 14 वें ओवर में फर्नांडों की गेंद पर ही बोल्ड हो गए, पुजार 12 रन बनाकर आउट हुए, तीसरा विकेट लोकश राहुल के रुप में गिरा, इन्हें एलबीडब्लू करार दिया गया, राहुल ने 54 रन बनाए।

ये भी पढ़ें : महिला क्रिकेट विश्वकप : भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, हरमन प्रीत ने खेली तूफानी पारी

दूसरी तरफ श्रीलंका इलेवन को पहला विकेट मोहम्मद शमी ने लिया  और मैच का 2.5 ओवर था, उन्होंने कौशल सिल्वा कैच , और ये चार रन बनाकर आउट हुए इसके दानुष्का गुणातिलका और लाहिरु थिरिमाने 130 रन की साझेदारी की, पर 37 ओवर में श्रीलंका इलेवन को दूसरा झटका लगा, और ये विकेट लाहिरु थिरिमाने के रुप में गिरा, जिसे जडेजा ने लिया । थिरिमाने 59 रनों की पारी खेलकर आउट हुए फिर अगले ओवर में क्रीज पर आए नए बल्लेबाज धंनजया डी सिल्वा ने को शून्य के स्कोर पर ही जडेजा ने अपनी गेंद विकेट कर दिया ।

ये भी पढ़ें : महिला क्रिकेट विश्वकप : भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, हरमन प्रीत ने खेली तूफानी पारी

दानुष्का गुणातिलका  41वें ओवर में रवींद्र जडेजा के हाथों रन आउट हो गए। गुणातिलका 74 रन बनाकर आउट हुए । गुणातिलका के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर  ज्यादा टिक नहीं पाया। श्रीलंका के लोअर आर्डर को कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने मिलकर 187 रनों पर ही समेट दिया।  वैसे भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट, रवींद्र जडेजा ने 3,  शमी ने 2 विकेट लिए।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story