Samachar Nama
×

क्या BCCI की राजनीति के आगे सहवाग की ख्वाहिश दम तोड़ गई और कोच का सहरा रवि शास्त्री के सिर बांध दिया गया ?

भारतीय क्रिकेट टीम को रवि शास्त्री के रुप में नए कोच मिल गया, पर सहवाग का पत्ता इस कैसे कट गया ये बात भी तमाम लोगों को समझना होगी । क्या वीरेंद्र सहवाग का टीम इंडिया का कोच इसलिए नहीं बन पाएं की बीसीसीआई की राजनीति का शिकार हो गए थे। ये सवाल जरूर जेहन
क्या BCCI की राजनीति के आगे सहवाग की ख्वाहिश दम तोड़ गई और कोच का सहरा रवि शास्त्री के सिर बांध दिया गया ?

भारतीय क्रिकेट टीम को रवि शास्त्री के रुप में नए कोच मिल गया, पर  सहवाग का पत्ता इस कैसे कट गया ये बात भी तमाम लोगों को समझना होगी । क्या वीरेंद्र सहवाग का टीम इंडिया का कोच इसलिए नहीं बन पाएं की बीसीसीआई की राजनीति का शिकार हो गए थे। ये सवाल जरूर जेहन में  रहने वाला है ।

ये भी पढ़ें :  महिला क्रिकेट विश्वकप : भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ, कप्तान मिताली पर रहेंगी नजरें बना सकती हैं ये बड़ा विश्व रिकॉर्ड

बता दें की अनिल कुंबले के इस्तीफा दिए जाने के बाद भारतीय टीम इंडिया के कोच पद खाली हो गया था, और उसके बाद बीसीसीआई की ओर से नए कोच की चयन प्रक्रिया शुुरु की गई थी, कोच पद करीब 10 दिग्गज क्रिकेटरों ने  आवेदन किया था, जिसमें रवि शास्त्री, टॉम मूडी और वीरेंद्र सहवाग जैसे कई नाम शामिल थे।

ये भी पढ़ें — कभी टी 20 मैच में दोहरा शतक देखा है, इस धाकड़ बल्लेबाज ने ठोक दिया और बड़े -बडे़ खिलाड़ियों को कर दिया चित

कोच चयन की इसी प्रक्रिया में क्रिकेट सलाहकार समिति ने शार्टलिस्ट करके पांच आवेदकों को 10 जुलाई के दिन साक्षात्कार के लिए अामंत्रित किया और मंगलवार को रवि शास्त्री के रुप में नए कोच के नाम का एेलान कर दिया गया। और इसी के बाद उस पहलू पर गौर किया जाना है कि वीरेंद्र सहवाग कोच की दौड़ कहां  चूक हो गई , ख़बरों की मानें तो बीसीसीआई रवि शास्त्री का समर्थन करती थी, और क्रिकेट सलाहकार समिति में  सचिन भी सहवाग  के पक्ष को नहीं ले रहे थे।

ये भी पढ़ें :  आखिर क्यों विराट पर इस एक्ट्रेस ने ऐसे कर दिया हमला, मचा हंगामा..क्रिकेट फैंस को आया गुस्सा!

एक तरफ सौरव गांगुली सहवाग का समर्थन कर रहे थे, तो सचिन रवि शास्त्री को तवोज्जो दे रहे थे, और इस तरह क्रिकेट सलाहकार समिति में भी राय जुदा थी। इस बात की कोई दो राय नहीं है कि सहवाग की खुद दिली इच्छा कोच बनने की थी , पत्रकार वीके शुक्ला के साथ साक्षात्कार के दौरान में सहवाग अपनी इस ख्वाहिश जुिक्र कर चुके हैं, साथ सहवाग की अन्य  कई बातों के जरिए इस बात का पता चलता है कि सहवाग का पूरा प्लान था की वहीं टीम इंडिया के कोच बने, उन्होंने साक्षात्कार के दौरान ये भाव स्पष्ट किया था की बीसीसीआई से जुड़े हुए लोग उनके भाई जैसे हैं, और आसानी से कोच बन जाऊंगा, पर ऐसा नहीं हुआ , सहवाग की दिली ख्वाहिश दम तोड़ गई ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story