Samachar Nama
×

शाहरुख खान पर चल गया ये चाबुक, अब नहीं बच सकते शाहरुख करना ही पड़ेगा ये काम

बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान आए दिन किसी ना किसी मुसीबत में फंस ही जाते हैं। अब खबर आई है कि एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट के द्वारा फेमा (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट) से जुड़े एक केस में शाहरुख खान को नोटिस भेजा गया है। बता दें कि ये केस टी-20 मैच से जुड़ा हुआ है। ये भी
शाहरुख खान पर चल गया ये चाबुक, अब नहीं बच सकते शाहरुख करना ही पड़ेगा ये काम

बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान आए दिन किसी ना किसी मुसीबत में फंस ही जाते हैं। अब खबर आई है कि एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट के द्वारा फेमा (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट) से जुड़े एक केस में शाहरुख खान को नोटिस भेजा गया है। बता दें कि ये केस टी-20 मैच से जुड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें: पैडमैन से बोर हो गए तो मिलिये पैडवुमन से, पढ़िए यहां पूरी स्टोरी

इस केस के लिए शाहरुख को 23 अगस्त को अथॉरिटी के सामने पेश होने पड़ेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो अफसरों का कहना है कि इसमें 73.6 करोड़ रुपए की फॉरेन करंसी का नुकसान हुआ था। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि अगर शाहरूख इसमें दोषी पाए गए तो उन्हें तीन गुना जुर्माना भराना होगा।

ये भी पढ़ें: फैंस को ईद मुबारक कह रहे थे शाहरूख, लेकिन कोई और ही ले गया सारी अटेंशन

इस मामले में अथॉरिटी की तरफ से सभी आरोपियों को नोटिस भेजा गया है। शाहरूख के अलावा कुछ अन्य लोगों को भी नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि ईडी ने मार्च में फेमा के तहत इससे जुड़े मामले में शाहरूख, उनकी पत्नी गौरी और जूही चावला को शो कॉज नोटिस जारी किया था।

ये भी पढ़ें: पब्लिकली ये क्या हरकतें कर रहे थे राम गोपाल वर्मा और अनुराग कश्यप, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

गौरतलब है कि krspl के कुछ शेयरों को मॉरीशस की एक कंपनी को उसके असल मूल्य से कम पर बेचने के लिए शो कॉज नोटिस भेजा गया था, इसके चलते 73.6 करोड़ रु. फॉरेन करंसी का नुकसान हुआ। गौरी krspl की डायरेक्टर हैं जबकि शाहरुख और जूही आईपीएल टीम केकेआर के मालिक हैं।

मंनोरंजन से जु़ड़ी खबरों के लिए FB पेज अभी LIKE करें – समाचार नामा 

Share this story