Samachar Nama
×

पैडमैन से हो गए हैं बोर तो मिलिए इस खूबसूरत पैडवुमन से, जानिए कौन है ये खूबसूरत बला?

हाल ही में आयोजित किया गया फेमिना मिस इंडिया कॉम्पिटीशन, जिसमें भारत के अलग अलग शहरों से आई कई खूबसूरत लडकियों ने हिस्स लिया। इस कॉम्पिटीशन में सबको हराते हुए हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया। अब उनका अगला लक्ष्य मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतना है। ये भी पढ़ें:
पैडमैन से हो गए हैं बोर तो मिलिए इस खूबसूरत पैडवुमन से, जानिए कौन है ये खूबसूरत बला?

हाल ही में आयोजित किया गया फेमिना मिस इंडिया कॉम्पिटीशन, जिसमें भारत के अलग अलग शहरों से आई कई खूबसूरत लडकियों ने हिस्स लिया। इस कॉम्पिटीशन में सबको हराते हुए हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया। अब उनका अगला लक्ष्य मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतना है।

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने अपने पैरों पर ऐसी मारी कुल्हाड़ी !

वैसे आपको बता दें कि मानुषी का मकसद र्सिफ ब्यूटी कॉम्पिटीशन्स ही नहीं है बल्कि वो समाज के लिए भी कुछ काम करना चाहती हैं, खास कर की महिलाओं और उनसे जुड़ी परेशानियों के लिए। मानुषी अपने शक्ति मिशन के जरिए महिलाओं में मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर जागरुकता फैलाना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें: बिकनी पहनकर एंजॉय कर रही इस एक्ट्रेस की बिकनी सबके सामने अचानक खुल गई….

मानुषी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि एक व्यक्ति के तौर पर मुझे हमेशा से हमारे अपने देश और बाकी दुनिया में मासिक धर्म को लेकर लचर देखरेख परेशान करता रहा है। यह एक ऐसा काम है, जिसे मैं आगे बढ़ाना चाहूंगी। उनका कहना है कि इस विषय पर हर महिला को जागरूक बनाना बुनियादी तौर पर जरूरी है।

पैडमैन से हो गए हैं बोर तो मिलिए इस खूबसूरत पैडवुमन से, जानिए कौन है ये खूबसूरत बला?
miss india 2017

ये भी पढ़ें: मलिका शेरावत के साथ गुंडों ने सरेआम की ये शर्मनाक हरकत

अपने इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्होने ‘शक्ति परियोजना’ के नाम से एक जागरूक अभियान भी शुरू किया है। आपको बता दें कि फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली मानुषी हरियाणा राज्य से ताल्लुक रखती हैं। वैसे हरियाणा ही नहीं देश के कई ग्रामीण इलाकों में आज भी मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर जानकारी की भारी कमी है।

ये भी पढ़ें: श्रीदेवी ने धारण कर लिया दुर्गा मां का रूप अब एक से ले रही हैं बदला

बता दें कि अब बॉलीवुड भी इस समस्या को लेकर खुल कर बात करता नजर आएगा। जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म पैड मेन रिलीज होने वाली है और फिल्म में इसी समस्या को उठाया गया है। पैड मैन में अक्षय असल जिंदगी के पैड मैन अरुणाचलम मुर्गनाथम की भूमिका निभा रहे हैं।

मंनोरंजन से जु़ड़ी खबरों के लिए FB पेज अभी LIKE करें – समाचार नामा 

 

दरअसल कोयंबटूर में रहने वाले मुर्गनाथम ने अपना पूरा जीवन ग्रामीण महिलाओं को सस्ते सैनेटरी पैड उपलब्ध कराने के मिशन में लगा दिया है। वहीं पैड मैन की ही तरह मानुषी का श्शक्ति मिशनश् भी महिलाओं के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। देखते हैं मानुषी लोगों की सोच बदल पाती है या नहीं।

Share this story