Samachar Nama
×

नौसिखिये नहीं अब प्रोफेशनल सिंगर बन गए हैं सलमान, मात्र 45 मिनट में रिकॉर्ड किया ये सांग

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान हमेशा ही कुछ नया लेकर आते हैं। वहीं अब खबर आई है कि महेश मांजरेकर की फिल्म फ्रैंड्स अनलिमिटेड के लिए सलमान ने एक सांग रिकॉर्ड किया है। ये तो हम जानते ही हैं कि एक्टिंग से लेकर पेंटिंग तक सलमान कितने मल्टी टैलेंटेड हैं, और अब उनकी सिंगिंग के
नौसिखिये नहीं अब प्रोफेशनल सिंगर बन गए हैं सलमान, मात्र 45 मिनट में रिकॉर्ड किया ये सांग

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान हमेशा ही कुछ नया लेकर आते हैं। वहीं अब खबर आई है कि महेश मांजरेकर की फिल्म फ्रैंड्स अनलिमिटेड के लिए सलमान ने एक सांग रिकॉर्ड किया है। ये तो हम जानते ही हैं कि एक्टिंग से लेकर पेंटिंग तक सलमान कितने मल्टी टैलेंटेड हैं, और अब उनकी सिंगिंग के भी जलवे देखने को मिल रहे हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि ये एक मराठी सांग है जिसे सलमान ने एक प्रोफेशनल की तरह ही सिर्फ 45 मिनट में रिकॉर्ड कर दिया। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विशाल मिश्रा ने बताया कि सलमान ने इस गाने को महज 45 मिनट में ही रिकॉर्ड करवा दिया था।

साल 1956 में आयी फिल्म चोरी चोरी का गाना पंछी बनूं उडती फिरूं गाना सलमान के भी फेवरेट सांग्स में से एक हैं और यह मराठी गाना एक रीक्रिएटेड वर्जन है। विशाल ने बताया कि पहले उन्होने इस गीत को खुद गाया और फिर सलमान को इसे सुनाया और फिर सलमान ने इसे इतनी बार सुना की उन्हें ये पूरी तरह से रट गया।

जिसके बाद उन्हें इसे रिकॉर्ड करने में ज्यादा टाइम नहीं लगा। विशान का कहना है कि सलमान की आवाज उनर्जी से भरपूर है। वैसे बता दें कि सलमान पहले भी हीरो फिल्म के टाइटल सांग मैं हूं हीरो तेरा रिकॉर्ड कर चुके हैं, जिसने फैंस के बीच काफी धूम मचाई थी।

यह भी पढ़ें :-

फिल्ममेकर करण जोहर ने अपने ही परिवार के बारे में बोला इतना बड़ा झूठ

दंगल को सफलता दिलाने वाले डायरेक्टर को इस अवॉर्ड में नहीं होने दिया एंटर

आखिर क्यों अमिताभ को ठंडे तेल का विज्ञापन करने से रोकना चाहते हैं न्यूरोलॉजी प्रोफेसर्स

आठ सालों के बाद अपने फैंस से मिले रजनीकांत

तो क्या सुशांत की वजह से मिली कियारा को अपनी तीसरी फिल्म

Share this story