Samachar Nama
×

क्यों अमिताभ को ठंडे तेल का विज्ञापन करने से रोकना चाहते हैं न्यूरोलॉजी के प्रोफेसर

बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन वैसे तो कई विज्ञापनों में नजर आते हैं, पर उनका ठंडे तेल वाला विज्ञापन तो आपको याद ही होग। उसी से जुड़ी खबर आई है कि उस तेल से लोगों में बीमारियां फैल रही हैं। बीएचयू के इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने अपनी रिपोर्ट में उस तेल को बेहद घातक
क्यों अमिताभ को ठंडे तेल का विज्ञापन करने से रोकना चाहते हैं न्यूरोलॉजी के प्रोफेसर

बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन वैसे तो कई विज्ञापनों में नजर आते हैं, पर उनका ठंडे तेल वाला विज्ञापन तो आपको याद ही होग। उसी से जुड़ी खबर आई है कि उस तेल से लोगों में बीमारियां फैल रही हैं। बीएचयू के इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने अपनी रिपोर्ट में उस तेल को बेहद घातक बताया है।

आईएमएस के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र और उनकी टीम ने थकान और अनिद्रा भागाने के नाम पर बेचे जा रहे इस तेल का इस्तेमाल करने वाले 500 पेशेंट के केस की स्टडी की। उनकी ये ऑब्जर्वेशन करीब 2 सालों तक चली और फिर अब जाकर उस रिसर्च की रिपोर्ट सामने आई है।

इस स्टडी में पता चला है कि इस स्टडी के जरिए माहामारीयां फैल रही हैं। वहीं प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र ने अमिताभ बच्चन को ट्वीट कर लिखा कि मैं स्वयं आपका फैन हूं और विनती करता हूं कि इस ठंडे तेल वालों का विज्ञापन मत कीजिए। लोग आपको भगवान मानते हैं, आप जो कहेंगे वो लोग मान लेंगे।

उन्होने यह भी कहा कि कृपया अनैतिक ठंडे तेल जिसमें कपूर की मात्रा हानिकारक मात्रा से ज्यादा हो उसका प्रचार ना करें। प्रोफेसर के इस ट्वीट के बाद लोगों ने भी ट्वीट कर बिग बी से विज्ञापन ना करने का अनुरोध किया। इस स्टडी से यह साफ हुआ है कि ठंडे तेल के लगातार प्रयोग से ब्रेन की नसें कमजोर हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें :-

समंदर में नहाती प्रियंका के इस हॉट अवतार ने सोशल मीडिया को कर दिया और भी नमकीन

चाहे कैसी भी हो सीन, इस डायरेक्टर के साथ काम करने के लिए कुछ भी कर सकती हैं सोनम

अपनी ही को स्टार के लिए करीना ने कहा कुछ ऐसा कि सब पड़ गए हैरत में

आखिर क्यों श्रद्धा की आवाज को लोगों ने बताया आईफोन की सीरी जैसा

साउथ के सुपरस्टार को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी, कहा डॉन की छवि को ना हो कोई नुकसान

Share this story