Samachar Nama
×

PM in Rajyasabha: पीएम के भाषण पर बोले राकेश टिकैत, हमने कब कहा-MSP खत्म हो रहा….

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए आज पीएम नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलन पर भी चर्चा की और किसानों से आंदोलन खत्म करने का न्योता दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में एमएसपी का भी जिक्र किया। प्रदर्शन कर रहे किसानों से पीएम मोदी ने कहा MSP था, MSP है
PM in Rajyasabha: पीएम के भाषण पर बोले राकेश टिकैत, हमने कब कहा-MSP खत्म हो रहा….

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए आज पीएम नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलन पर भी चर्चा की और किसानों से आंदोलन खत्म करने का न्योता दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में एमएसपी का भी जिक्र किया। प्रदर्शन कर रहे किसानों से पीएम मोदी ने कहा MSP था, MSP है और MSP रहेगा। किसानों को आंदोलन खत्म कर देना चाहिए।

PM in Rajyasabha: पीएम के भाषण पर बोले राकेश टिकैत, हमने कब कहा-MSP खत्म हो रहा….

कृषि कानूनों के मसले पर पीएम मोदी बोले कि सदन में सिर्फ आंदोलन को लेकर ही बात हुई है। सुधारों पर कोई चर्चा नहीं हो सकी है। पीएम मोदी के इस बयान के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है। राकेश टिकैत ने कहा कि हमने कब कहा कि एमएसपी खत्म हो रहा है। हमने कहा कि एमएसपी पर एक कानून बनना चाहिए। अगर ऐसा कानून बनता है तो देश के सभी किसानों को इससे फायदा होगा। अभी MSP पर कानून नहीं है और किसान ट्रेडर्स के हाथों लूट लिया जाता है।

PM in Rajyasabha: पीएम के भाषण पर बोले राकेश टिकैत, हमने कब कहा-MSP खत्म हो रहा….

सदन में पीएम मोदी ने कहा कि अपने संबोधन किसानों के आंदोलन को लेकर कहा कि हम सब मिल-बैठकर बात करने को तैयार हैं। मैं आज सदन से सभी को निमंत्रण देता हूं। सदन के माध्यम से पीएम मोदी ने किसानों को आश्वस्त किया कि एमएसपी जारी रहेगी। पीएम ने कहा कि कोई भी कानून आया हो तो कुछ समय बाद सुधार होती ही हैं। पीएम ने अपील की है कि आंदोलकारी किसानों को समझाते हुए हमें आगे बढ़ना होगा। सुधारों को होने दें।

Read More…
Uttarakhand Glacier Burst: मलबे में जिंदगी तलाशने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाए जा रहे?
PM in Rajyasabha: पीएम के भाषण पर बोले राकेश टिकैत, हमने कब कहा-MSP खत्म हो रहा….

Share this story