Samachar Nama
×

PCB ने पाकिस्तान क्रिकेटर उमर अकमल को दी बड़ी राहत, बैन को घटाया

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भ्रष्टाचार मामले के तहत बैन झेल रहे पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर उमर अकमल को पीसीबी ने बड़ी राहत देने का काम किया है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर अकमल पर पहले कार्रवाई करते हुए 18 महीने का बैन लगाया था लेकिन अब खिलाड़ी को बड़ी राहत देते हुए बैन को 12
PCB ने पाकिस्तान क्रिकेटर  उमर  अकमल को दी बड़ी राहत, बैन को घटाया

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भ्रष्टाचार मामले के तहत बैन झेल रहे पाकिस्तान  के दिग्गज क्रिकेटर  उमर अकमल को पीसीबी ने बड़ी राहत देने का काम किया है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर अकमल पर पहले कार्रवाई करते हुए 18 महीने का बैन लगाया था लेकिन अब खिलाड़ी को बड़ी राहत देते हुए बैन को 12 महीने कर दिया ।

Shaheen Afridi ने रचा इतिहास, T20 में ऐसा कमाल करने वाले गेंदबाज बने

PCB ने पाकिस्तान क्रिकेटर  उमर  अकमल को दी बड़ी राहत, बैन को घटाया इस हिसाब से उमर की जल्द क्रिकेट में वापसी हो सकती है। गौरतलब हो पिछले साल पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवें सीजन के शुरु होने से ठीक एक दिन पहले उमर अकमल पर भ्रष्टाचार से जुड़े हुए एक मामले की जानकारी नहीं देने के लिए पीसीबी ने कार्रवाई की । उमर अकमल पर शुरुआत में तीन साल साल का बैन लगाया गया था पर अकमल की अपील के बाद इस प्रतिबंध को 18 महीने कर दिया गया था।

IND vs ENG:हार से बौखलाया इंग्लैंड का पूर्व कप्तान, ICC को भड़काने के लिए दिया ये बयान

PCB ने पाकिस्तान क्रिकेटर  उमर  अकमल को दी बड़ी राहत, बैन को घटाया वैसे क्रिकेट मैदान पर वापसी करने के लिए उमर अकमल भी तैयार हैं। उन्होंने कहा,मैं दोबारा क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं एक साल बाहर बैठे रहना बहुत मुश्किल था लेकिन अब मैं दोबारा से क्रिकेट में वापसी करके अपना बेस्ट प्रदर्शन देने की कोशिश करूंगा।

Shikhar Dhawan ने किया धमाका, छक्के -चौके लगाकर खेली जोरदार पारी और जड़ा शतक

PCB ने पाकिस्तान क्रिकेटर  उमर  अकमल को दी बड़ी राहत, बैन को घटाया गौरतलब हो को कि उमर अकमल ने पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी 20 मुकाबले खेले हैं। बता दें कि अकमल पिछले साल अपनी फिटनेस कोलेकर भी विवादों में रहे । पर उमर अकमल को बैन में राहत मिलने खिलाड़ी के लिए अच्छी बात है। बता दें कि उमर अकमल से पहले भी पाकिस्तानी खिलाड़ी विवादों में रहे हैं और बैन झेल चुके हैं। इसलिए पीसीबी को अपने खिलाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई करनी पड़ती है।  PCB ने पाकिस्तान क्रिकेटर  उमर  अकमल को दी बड़ी राहत, बैन को घटाया

Share this story