Samachar Nama
×

Sandeep Aur Pinky Faraar Movie Review: संदीप और पिंकी फरार देखने से पहले जाने कैंसी है फिल्म

फिल्म: संदीप और पिंकी फरार ऐक्टर:अर्जुन कपूर,परिणीति चोपड़ा,रघुबीर यादव,नीना गुप्ता,अर्चना पूरण सिंह,सतीश शाह,जयदीप अहलावत डायरेक्टर : दिबाकर बनर्जी जॉनर: कॉमिडी, ड्रामा अवधि: 2 घंटे 5 मिनट स्टार: 2.5 स्टार कहानी अगर हम फिल्म की कहानी की बात करें तो इसकी शुरूआत होती है पिंकी यानी अर्जुन कपू से जो हरियाणा पुलिस में है लेनि सस्पेंड
Sandeep Aur Pinky Faraar Movie Review: संदीप और पिंकी फरार देखने से पहले जाने कैंसी है फिल्म

फिल्म: संदीप और पिंकी फरार

ऐक्टर:अर्जुन कपूर,पर‍िणीति चोपड़ा,रघुबीर यादव,नीना गुप्‍‍‍‍ता,अर्चना पूरण सिंह,सतीश शाह,जयदीप अहलावत

डायरेक्टर : दिबाकर बनर्जी

जॉनर: कॉमिडी, ड्रामा

अवधि: 2 घंटे 5 मिनट

स्टार: 2.5 स्टार

कहानी
अगर हम फिल्म की कहानी की बात करें तो इसकी शुरूआत होती है पिंकी यानी अर्जुन कपू से जो हरियाणा पुलिस में है लेनि सस्पेंड हो गया है। संदीप वालिया जो एक बैंकर है लेकिन अपने बॉस से भागती है। संदीप और पिंकी की मुलाकात होती और क्योंकि कुछ गंडे बदमाश संदीप की जान के दुश्मन बन जाते है। ऐसे में जब संदीप की मुलाकात पिंकी से होती है तो वो उसकी जान बचाता है। हालांकि ये दोनों अलग अलग तरह की जिदंगी जीने वाले है। ऐसे में अब इन दोनों के बीच क्या होगा। क्या पिंकी किसी साजिश में तो शामिल नहीं है? कहीं वो पिंकी को पकड़ने के लिए कोई साजिश तो नहीं रची गई है। फिल्म की कहानी में आगे क्या होता है इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।Sandeep Aur Pinky Faraar Movie Review: संदीप और पिंकी फरार देखने से पहले जाने कैंसी है फिल्म

क्यों देखें फिल्म
परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म संदीप और​ पिंकी फरार फिल्म एक डॉर्क कॉमेडी ड्रामा है। जिसमे आपको एक्शन, रोमांस और ड्रामा भी देखने को मिलने वाला है। फिल्म का पहला हॉफ दर्शकों को स्क्रीन पर नजरें गड़ाए रखने के लिए बाधित करता है। कुल मिलाकर इस फिल्म में वो सारी बातें है जो एक सस्‍पेंस से भरी से भरी फिल्म में होनी चाहिए। फिल्म की कहानी बाकी फिल्मों से थोड़ी अलग है। फिल्म के पहले हाफ में दिबाकर बनर्जी ने रोचक कहानी बुनी है। जिसको देखकर ये कहा जा सकता है कि फिल्म को एक बार देखा जा सकता है।Sandeep Aur Pinky Faraar Movie Review: संदीप और पिंकी फरार देखने से पहले जाने कैंसी है फिल्म

क्यों ना देखें
फिल्म का पहला हाफ ठीक है लेकिन दूसरे हाफ में फिल्म आपको बोर करेगी। दूसरे हाफ में फिल्म की रफ्तार धीमी हो जाती है। इसके बाद जो खुलासे होते है वो दर्शकों में रोमांच पैदा नहीं कर पाते है। फिल्म में भीतर से सब खोखला नजर आता है। फिल्म में भारत के कई मुद्दो को उठाने की कोशिश की गई है लेकिन इसमे सफल नहीं हो पाती है।Sandeep Aur Pinky Faraar Movie Review: संदीप और पिंकी फरार देखने से पहले जाने कैंसी है फिल्म

अभिनय
फिल्म में परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने अपने किरदार को और भी बेहतर तरीके से कर सकते थे। फिल्म में संदीप के किरदार में नजर आने वाली अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के रोल में कई लेयर्स होते है​। कभी वो साहसी हो जाती है तो कभी डरी हुई लगती है। वहीं अभिनेता अर्जुन कपूर के रोल में कुछ खास बदलाव नहीं नजर आया है। अभिनेता के हिस्से में ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं होता है। इसके अलावा फिल्म में जयदीप अहलावत, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव ने अपने छोटे से रोल से दर्शकों को प्रभावित किया है।Sandeep Aur Pinky Faraar Movie Review: संदीप और पिंकी फरार देखने से पहले जाने कैंसी है फिल्म

Box Offcie Clash: आज एक साथ बॉक्स आफिस पर टकरा रही संदीप और पिंकी फरार और मुंबई सागा फिल्म

The Big Bull Trailer: रिलीज हुआ अभिषेक बच्चन की फिल्म ​द बिग बुल का धमाकेदार ट्रेलर

Vijender Singh: फरहान अख्तर की फिल्म तूफान के टीजर की बॉक्सिंग चैंपियन विजेंद्र सिंह ने की तारीफ

Share this story