Video: देखिए जीत के बाद पाक मीडिया की काली जुबान, भारतीय क्रिकेटर्स को दी हैं ऐसी भद्दी गालियां, गुस्से से लाल हुए भारतीय!
चैंपिंयस ट्रॉफी खत्म हो गया, और पाकिस्तान ने फाइनल के मुकाबले में 180 रनों से करारी शिकस्त दी थी, इस मिली जीत के बाद पाकिस्तान अपने आप में फूला नहीं समा रहा है, वहां के लोग अपनी इस जीत को अंहकार से ले रहे हैं, लोगों की बात को छोड़िए वहां की मीडिया जीत के बाद भारतीय को टारगेट करने का काम कर रही है ।
पाकिस्तान के लिए यह जीत बढ़ी ही अहम है और वह चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में पहली बार चैंपियंन बना है,पर पाकिस्तान की टीवी एंकरों के अंदर अहंकार नजर आ रहा है । शो एंकर आमिर लियाकत क्रिकेट में मिली जीत के लेकर ऐसे खुश थे, जैसे उन्होंने कोई जंग जीत के ली हो ।
उनका स्टूडियों में स्पष्ट रुप से अहंकार झलक रहा था , मैदान की जीत को वो ऐसे पेश कर रहे थे , जैसे पाकिस्तान ने भारत पर कोई रणनीतिक बढ़ता बना ली हो। पाकिस्तान इस एंकर ने बेहद घटिया भाषा का इस्तेमाल किया । आमिर यहीं तक नहीं रुके उन्होंने इस जीत को कश्मीर से जोड़ दिया । साथ उन्होंने इस दौरान अर्णब गोस्वामी, वीरेंद्र सहवाग और ऋषि कपूर पर अपनी भड़ास निकाली ।
आमिर इस दौरान ये तक कह दिया कि पाकिस्तान ने भारत को ऐसी मात दी है कि हिन्दूस्तान की मांए अपने बच्चों की सिंखाएगी जब पाकिस्तान की टीम पर मैदान पर आए तो डर जाना । आमिर के द्वारा की गई ये हरकत पहली बार नहीं हैं इससे पहले भी वह भारत के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं ।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान ने इतिहास रचा, भारत को दी 180 रनों से करारी मात
IND vs PAK : भारत की पारी सिमटने की कगार पर , स्कोर 156 पहुंचा
IND vs PAK : पाक गेंदबाजों का जलवा, भारत की पारी लड़खड़ाई, अब तक पांच विकेट गंवाए
IND vs PAK : भारत को लगा तीसरा बड़ा झटका, धवन भी पहुंचे पवेलियन
IND vs PAK : भारत को लगे दो बड़े झटके, रोहित और विराट आउट हुए

