Samachar Nama
×

चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान ने इतिहास रचा, भारत को दी 180 रनों से करारी मात

आज चैंपियंस ट्रॉफी का अहम पड़ाव था, आज इस टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला दो चिंरप्रतिद्विंदी टीम भारत और पाकिस्तान की बीच खेला गया, यह मैच बड़ा ही रोमांचक था, जिसमें पाकिस्तान की टीम ने उलटफेर करते हुए भारत को 180 रनों से हरा दिया, और पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा कर लिया । आज
चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान ने इतिहास रचा, भारत को दी 180 रनों से करारी मात

आज चैंपियंस ट्रॉफी का अहम पड़ाव था, आज इस टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला दो चिंरप्रतिद्विंदी टीम भारत और पाकिस्तान की बीच खेला गया, यह मैच बड़ा ही रोमांचक था, जिसमें पाकिस्तान की टीम ने  उलटफेर करते हुए भारत को 180 रनों से हरा दिया, और पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा कर लिया ।

आज के मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, और पहले बल्लेबाजी करने के लिए पाकिस्तान की टीम उतरी , उसने 50 ओवर में 4 विकेट  खोकर 338 रन बनाए , जीत का लक्ष्य को पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरु खराब रही , और वह 30.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 158 रन बनाए। इस तरह इस मैच में भारत को करारी हार मिली ।

पाकिस्तान की ओर से  सर्वाधिक 114 रन की पारी फखर जमान ने खेली, अजहर अली ने 71 बॉल में 59 रन बनाए । बाबर आजम ने 46 रनों की अहम पारी खेली , इस मैच ंमोहम्मद हफीज 57 रन और इमाद वसीम 25 रनों के साथ नाबाद रहे थे। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 1, हार्दिक पांड्या ने 1, और केदार जाधव ने 1 विकेट लिया ।

भारत की ओर से हार्दिक पांड्या 76 रनों की पारी खेली जिसमें उनके 4 चौके और 6छक्के शामिल थे । युवराज ने 22, धवन 21 रनों की पारी खेली रवींद्र जडेजा 15 रनों की पारी खेली। पाक की ओर से मोहम्मद आमिर ने 3 , हसन अली 3 ओर शादब खान 2 और जुनैद ने 1 विकेट लिया ।

दोनों टीमें —

पाक टीम – सरफराज अहमद (कप्तान) अजहर अली, फकर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हाफिज, शोएब मालिक,इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, जुनैद खान और मोहम्मद आमिर।

भारत- विराट कोहली (कप्तान),शिखर धवन, रोहित शर्मा,  युवराज सिंह, एमएस धोनी,हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा

IND vs PAK : भारत की पारी सिमटने की कगार पर , स्कोर 156 पहुंचा

IND vs PAK : पाक गेंदबाजों का जलवा, भारत की पारी लड़खड़ाई, अब तक पांच विकेट गंवाए

Share this story