video: ये पाक क्रिकेटर मैदान पर ऐसा कुछ कर बैठा जिससे अब इसकी उड़ रही है खिल्ली
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से मिली हार के बाद पाक ने दक्षिण अफ्रीका को भी हरा दिया। पर मैच से जुड़ा एक वीडियों इन दिनों सामने आया है जिसमें पाक खिलाड़ी ने अपना खुद का मजाक बनवा लिया । दरअसल पाक ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध जीत दर्ज की उसी वक्त एख ऐसे वाक्या निकलकर सामने आ गाय जिसके बार में जानकर आप भी हस पढ़ेंगे ।
इस पाक और दक्षिण अफ्रीका केे बीच हए मैच में हसन अली को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का आवार्ड दिया गया था। लेकिन जब वे इस मैच में आवार्ड लेने के लिए आए तो तो कंमेटर ने उनसे कई सवाल पूछे जो अंग्रेजी में थे।
और हसन अली उनकी जवाब अंग्रेजी में नहीं दे पाए, और उन्होंने सवालों का जवाब देने के लि अपने साथी खिलाड़ी को बुला लिया । इसी दौरान एक सवाल पर हसन अली ने एक सवाल पर बिना कुछ बोले अपने साथ से कहा की तू बोल दे। साथ इस इंटरव्यू के दौरान हसन अली ने बताया की भारत के खिलाफ युवराज का कैच छोड़ने बहुत ही भारी पड़ा था ।
https://www.facebook.com/pakcric.troll/videos/1259185910846786/
video credit -(sonylive)
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
चैंपियंस ट्रॉफी: न्यूजीलैैंड ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला
भारत कितने रन पर श्रीलंका को कर सकता है ऑलआउट,
चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने जीत के लिए श्रीलंका को दिया 322 रन का लक्ष्य

