Mirzapur 2 Trailer: मिर्जापुर 2 की रिलीज से पहले पार्ट 1 के ये धांसू डायलॉग सुनते ही वेब सीरीज देखने को हो जाएंगे मजबूर
पिछले काफी समय से देश में लॉकडाउन और कोरोना काल की वजह से सिनेमा हॉल में ताला लगा हुआ था। इसके बाद से ओटीटी प्लेटफार्म पर एक के बाद एक कई धांसू फिल्में और वेब सीरीज रिलीज किया गया था। जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया गया है। अब इसी बीच मशहूर वेब सीरीज का दूसरा सीजन भी रिलीज होने वाला है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिर्जापुर 2 जल्द ही रिलीज होने वाला है। लेकिन इससे पहले मिर्जापुर 2 का ट्रेलर कल यानी मंगलवार 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है। ऐसे में फैंस के बीच मिर्जापुर 2 वेब सीरीज इन दिनों चर्चा में बनी हुई है।
ऐसे में अब फैंस के बीच मिर्जापुर के पहले सीजन के कई धांसू डायलॉग इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। मिर्जापुर के ये डायलॉग ऐसे है जो आज भी लोगों को अच्छे से याद है। हम आपके लिए अपने इस लेख में मिर्जापुर के कुछ धांसू डायलॉग लेकर आए है। जिसको सुनने के बाद आप भी अगर आपे इस सीरीज को नहीं देखा है तो देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
माता जी यहां हैं, बहन यहां है, मां-बहन एक करने में आसानी होगी। -मुन्ना भईया
अटैक में भी गन, डिफेंस में भी गन, हम बनाएंगे मिर्जापुर को अमरीका। – गुड्डू पंडित
नेता बनना है तो गुंडे पालो। गुंडे मत बनो। -कालीन भैया
शुरू मजबूरी में किए थे….अब मजा आ रहा है। – गुड्डू पंडित
डर की यही दिक्कत है कि कभी भी खत्म हो सकता है। – कालीन भैया
गन्स की मदद से डर नहीं बढ़ाना है, डर की मदद से गन्स बढ़ानी हैं। -बबलू पंडित
कालीन भैया का शहर, कालीन भैया का चौराहा… भौकाल हो तो ऐसा हो। -गुड्डू
कल मिर्जापुर 2 का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। इससे पहले फैंस इसके लिए काफी उत्साहित है। ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। जिसमे मुख्य किरदार के रूप में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा और विक्रांत मेसी नजर आने वाले है। वेब सीरीज 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
Ban Laxmmi Bomb: सोशल मीडिया पर #BanLaxmiBomb ट्रेंड में, फिल्म लक्ष्मी बम को बैन करने की मांग
Vicky Kaushal: मीडिया से नजरें चुराए कैटरीना कैफ के घर पर जा रहे थे अभिनेता विक्की कौशल

