Samachar Nama
×

Mirzapur 2 Dialogue: कुछ लोग बाहुबली पैदा होते हैं…मिर्जापुर 2 के धांसू डायलॉग्स से सीरीज का भौकाल टाइट

देश की सबसे मशहूर और दमदार वेब सीरीज मिर्जापुर 2 22 अक्टूबर को ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिर्जापुर 2 की रिलीज की तारीख 23 अक्टूबर ही तय की गई थी। लेकिन मेकर्स ने इस सीरीज को 22 अक्टूबर की रात
Mirzapur 2 Dialogue: कुछ लोग बाहुबली पैदा होते हैं…मिर्जापुर 2 के धांसू डायलॉग्स से सीरीज का भौकाल टाइट

देश की सबसे मशहूर और दमदार वेब सीरीज मिर्जापुर 2 22 अक्टूबर को ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें ​​कि मिर्जापुर 2 की रिलीज की तारीख 23 अक्टूबर ही तय की गई थी। लेकिन मेकर्स ने इस सीरीज को 22 अक्टूबर की रात को ही रिलीज कर दिया था। हालांकि अब मिर्जापुर 2 की रिलीज के बाद से दर्शकों की तरफ से इसको काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग इसको पसंद कर रहे है। सोशल मीडिया पर मिर्जापुर के दूसरे सीजन की रिलीज का उत्साह और खुशी दर्शकों में साफ दिखाई दे रही है। मिर्जापुर 2 की रिलीज पर अब तक फैंस ने कई सारे पोस्ट शेयर किए है। इसके अलावा मिर्जापर के पहले सीजन का खुमार भी दर्शकों में दो साल बाद भी नहीं उता है। Mirzapur 2 Dialogue: कुछ लोग बाहुबली पैदा होते हैं…मिर्जापुर 2 के धांसू डायलॉग्स से सीरीज का भौकाल टाइट40मिर्जापुर के दमदार डायलॉग्स काफी पॉपुलर हुए थे जो आज भी लोगों को अच्छे से याद है। इसी के साथ दूसरे सीजन के डायलॉग्स भी चर्चा में बना हुआ है जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे है। मिर्जापुर 2 के ये दमदार डायलॉग्स चर्चा में है आइए जानते है —

-दिखाते समय कॉन्फिडेंस हो तो पब्लिक पूछती नहीं कि फाइल में क्या है।

-बातें ज्यादा हुई नहीं, बस आहट लेकर आ गएMirzapur 2 Dialogue: कुछ लोग बाहुबली पैदा होते हैं…मिर्जापुर 2 के धांसू डायलॉग्स से सीरीज का भौकाल टाइट

-कुछ लोग बाहूबली पैदा होते हैं और कुछ को बनाना पड़ता है, इनको बाहुबली बनाएंगे।

-औरत चाहे चंबल की हो या पूर्वांचल की, जब गन उठाई है तो इसका मतलब है कि दिक्कत में है।

-शादीशुदा मर्द को अपनी स्त्री से भय न हो तो इसका मतलब है कि शादी में कुछ गड़बड़ है।

-शर्मा से क्या शर्माना, दिस इज ए कॉमन डिजीज।Mirzapur 2 Dialogue: कुछ लोग बाहुबली पैदा होते हैं…मिर्जापुर 2 के धांसू डायलॉग्स से सीरीज का भौकाल टाइट

-जब कुर्बानी देने का टाइम आए तो सिपाही की दी जाती है। राजा और राजकुमार जिंदा रहते हैं गद्दी पर बैठने के लिए।
मिर्जापुर 2 में मुख्य किरदार के रूप में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, रसीका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी और हर्षिता गौर नजर आए हैं इसका निर्देशन करण अंशुमन और पुनीत कृष्णा ने किया है।Mirzapur 2 Dialogue: कुछ लोग बाहुबली पैदा होते हैं…मिर्जापुर 2 के धांसू डायलॉग्स से सीरीज का भौकाल टाइट

Prabhas Birthday: रॉयल लाइफ जीते है अभिनेता प्रभास, इन चीजों के हैं शौकीन

Mirzapur 2 Release: तय तारीख से एक दिन पहले पधारे कालीन भईया, ट्विटर रिव्यू

Ashram 2 Teaser: आश्रम 2 में खुलेगा काशीपुर वाले बाबा के काले सच का राज, टीजर रिलीज

Share this story