Samachar Nama
×

कुमार विश्वास ने अमिताभ को भेजे 32 रू., जवाब में अमिताभ ने भी दे डाली इस एप का इस्तेमाल करने की सलाह, जानिए क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन खुद को विवादों से दूर ही रखते हैं और सादा जीवन के साथ सिर्फ काम की और जीवन की बातें करते नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास की एक हरकत के चलते अमिताभ इस नए विवाद के जरिए सुर्खियों में आ गए
कुमार विश्वास ने अमिताभ को भेजे 32 रू., जवाब में अमिताभ ने भी दे डाली इस एप का इस्तेमाल करने की सलाह, जानिए क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन खुद को विवादों से दूर ही रखते हैं और सादा जीवन के साथ सिर्फ काम की और जीवन की बातें करते नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास की एक हरकत के चलते अमिताभ इस नए विवाद के जरिए सुर्खियों में आ गए हैं।

ये भी पढ़ें:  क्या आप मिले रोडीज की इस नई बानी से, फिजिक देख के फटी की फटी रह जाएंगी आंखें

दरअसल अमिताभ के पिता और प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता ‘नीड़ का निर्माण’ की एक कविता को कुमार विश्वास ने अपनी आवाज में गाकर उसका विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। कुमार की इस बात पर अमिताभ ने आपत्ति जताई और कुमार को लीगल नोटिस भी भेजा।

ये भी पढ़ें: पब्लिकली ये क्या हरकतें कर रहे थे राम गोपाल वर्मा और अनुराग कश्यप, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

अमिताभ की इस बात का जवाब देते हुए कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी कवियों से मुझे इसके लिए सराहना मिली, लेकिन आपसे नोटिस मिला। बाबूजी को श्रद्धांजलि का वीडियो डिलीट कर रहा हूं, साथ ही आपके द्वारा मांगने पर 32 रुपये भेज रहा हूं, जो इससे कमाए हैं, प्रणाम।

ये भी पढ़ें: लोगों के टॉर्चर करने वाली ढिन्चैक पूजा का दीवाना बना फिर रहा है ये पॉपुलर सिंगर

कुमार विश्वास का ये ताना अमिताभ को पसदं नहीं आया और उन्होने भी कुमार के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि हो सकता है की अगर हम कुछ लोगों से ये कह सकें की ‘दिमाग’ एक एप है, तो शयद वो उसका इस्तेमाल, उपयोग करना शुरू कर दें। हालांकि अमिताभ ने इस ट्वीट में किसी का भी नाम नहीं लिया।

ये भी पढ़ें: पैडमैन से बोर हो गए तो मिलिये पैडवुमन से, पढ़िए यहां पूरी स्टोरी

बता दें कि 8 जुलाई को कुमार विश्वास ने इस कविता को यू ट्यूब पर अपलोड किया था और इसके बाकायदा हरिवंश राय बच्चन को क्रेडिट भी दिया था। वहीं अमिताभ ने 10 जुलाई को कुमार विश्वास को टैग करते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ये कॉपीराइट का उल्लंघन है और हमारा लीगल डिपार्टमेंट इस बात की सुध लेगा।

मंनोरंजन से जु़ड़ी खबरों के लिए FB पेज अभी LIKE करें – समाचार नामा 

Share this story